*विधायक मनीषा सिंह ने सीएम राइज विद्यालय जयसिंहनगर में ली समीक्षा बैठक, निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर एवं सीएम राइज के नए भवन का किया निरीक्षण*
*जयसिंहनगर विधानसभा के नव निर्वाचित विधायक की क्षेत्र में सक्रियता से होगा जनसमस्याओं का निराकरण
*
जयसिंहनगर l मध्यप्रदेश माध्यमिक शिक्षा मंडल का वर्ष 2024 का परीक्षा परिणाम आने के बाद जयसिंहनगर में संचालित सीएम राइज विद्यालय पिछले कुछ दिनों से लगातर सुर्खियों में बना हुआ था l जयसिंहनगर क्षेत्र के जनप्रतिनिधियों ने भी इस विषय पर पिछले दिनों जयसिंहनगर विधानसभा विधायक मनीषा सिंह से मिलकर प्रबंधन से जुडी कमियों पर चर्चा की थी जिसपर संज्ञान लेते हुए जयसिंहनगर विधानसभा विधायक मनीषा सिंह ने गुरुवार को जयसिंहनगर प्रवास के दौरान सीएम राइज विधालय में भाजपा जयसिंहनगर मंडल अध्यक्ष राम नारायण पाण्डेय, मंडल अध्यक्ष गोहपारू मंडल अध्यक्ष मंगलेश्वर सिंह, मंडल महामंत्री हिमांशु गुप्ता, मंडल उपाध्यक्ष दिवाकर पयासी, पूर्व मंडल अध्यक्ष दीपक केशरवानी, पिछड़ा वर्ग मोर्चा जिला मंत्री हीरालाल पाल, अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर प्रगति वर्मा तहसीलदार,बीइओ विकासखंड जयसिंहनगर राजेंद्र तिवारी, संकुल प्राचार्य राजीव तिवारी, सीएम राइज विधालय प्राचार्य डी. पी. कोकिला एवं अन्य विद्यालय शिक्षकों की उपस्थित में समीक्षा बैठक में शमिल हुई l
*शैक्षणिक व्यवस्था में सुधार के लिए प्राचार्य एवं शिक्षकों को दिए निर्देश*
सीएम राइज विधालय में आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक मनीषा सिंह ने विधालय प्राचार्य और शिक्षकों से लगातर बोर्ड परीक्षा में कम आ रहे परीक्षा परिणाम में विधालय के छात्र एवं छात्राओं के प्रदर्शन पर चर्चा कर शिक्षकों से बेहतर परिणाम के लिए आगामी शैक्षणिक सत्र में नए सिरे से शिक्षा व्यवस्था को दुरस्त करने के लिए निर्देशित किया साथ ही अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर एवं तहसीलदार जयसिंहनगर को विधालय में प्रत्येक माह निरीक्षण करने के लिए भी निर्देशित किया l सीएम राइज विधालय में समीक्षा बैठक उपरांत जयसिंहनगर के शासकीय आदर्श आवासीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय का निरीक्षण कर विधालय प्राचार्य एवं शिक्षकों से मुलाकात कर विधालय में रहकर अध्ययन रत छात्र एवं छात्राओं को समुचित व्यवस्था और बेहतर शिक्षा व्यवस्था के लिए चर्चा की l
*सीएम राइज विधालय के नए बन रहे भवन का किया निरीक्षण*
मध्यप्रदेश सरकार की शिक्षा को लेकर बनी महत्वाकांक्षी योजना के तहत जयसिंहनगर में बन रहे नए सीएम राइज विधालय भवन का निरीक्षण जयसिंहनगर विधानसभा विधायक मनीषा सिंह ने किया निर्माण स्थल में पहुंचकर चल रहे निर्माण का मुआयना कर स्थल में मौजूद इंजीनियर से निर्माण के संबंध में जानकारी लेते हुए समय पर पूर्ण गुणवत्ता के निर्माण के लिए सम्बंधित अधिकारियो को निर्देशित किया l मनीषा सिंह ने बताया की मध्यप्रदेश सरकार की प्रदेश के हर कोने में बसे छात्र और छात्राओं को सर्व सुविधा युक्त शिक्षा व्यवस्था की दृस्टि से भाजपा की मध्यप्रदेश सरकार द्वारा मध्यप्रदेश के सभी जिलों में सीएम राइज विधालय की सौगात दी गई है और इसीक्रम में पिछले दो वर्षो पूर्व ही जयसिंहनगर में सीएम राइज विधालय संचालित है विधालय के लिए नया भवन का निर्माणकार्य तेजी से प्रगति पर है नया भवन बनने के बाद जयसिंहनगर क्षेत्र के छात्र छात्राओं की सुविधाओं में इजाफा होगा l
*कन्या शिक्षा परिसर के लिए बन रहे भवन के निरीक्षण में मिली अनियमित्ता*
जयसिंहनगर के पुराने बायपास सड़क के पास निर्माणाधीन कन्या शिक्षा परिसर विधालय भवन का निरीक्षण के दौरान विधायक मनीषा सिंह को निर्माण कार्य में अनियमित्ता देखने को मिली निर्माण स्थल पर मौके पर ना तो निर्माण कार्य से जुड़ा कोई तकनीकी अधिकारी मौके पर उपस्थित रहा साथ ही निर्माण कार्य से जुडी सामग्री का उपयोग भी शंका के दायरे में आता प्रतीत हुआ l विधायक के निरीक्षण के दौरान ही जनप्रतिनिधियों ने निर्माण के दौरान पानी के तराई में कमी मुद्दा भी उठाया l निरीक्षण के दौरान निकली कमियों को देखते हुए विधायक मनीषा सिंह ने अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर को निर्माण कार्य से जुडी सामग्री के जांच के लिए निर्देशित करते हुए गुणवत्ता युक्त तकनीकी रूप से स्वीकृत सामग्री के उपयोग कराने के निर्देश दिए l
*विधायक की सक्रियता से सकारत्मक संदेश*
गौरतलब है की गुरुवार को जयसिंहनगर विधायक मनीषा सिंह ने जयसिंहनगर में प्रवास के दौरान कई गतिविधियों में शामिल हुई जयसिंहनगर में छात्र एवं छात्राओं को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराने के लिए जहां सीएम राइज विधालय जयसिंहनगर में समीक्षा बैठक का आयोजन हो या फिर नगर में बन रहे नए विधालय भवन के निर्माण कार्य का निरीक्षण हो क्षेत्र में विधायक की लगातार सक्रियता ने सकारत्मक संदेश देने का कार्य किया है लगातर शासन से जुडी गतिविधियों की समीक्षा से क्षेत्र के लोगो लाभान्वित होंगे एवं क्षेत्र में जनप्रतिनिधि के रूप में विधायक के मौजूद होने से समस्याओ के निराकरण के लिए नगरवाशियो को दिक़्क़तों का सामना नहीं करना पड़ेगा l

إرسال تعليق