योग दिवस पर विभिन्न विभिन्न स्थलों पर आयोजित हुए कार्यक्रम


शहडोल। जयसिंहनगर अन्तर्राष्टीय योग दिवस पर जयसिंहनगर में विभिन्न स्थलों पर योग का क्रियान्वयन किया गया । जिसमें सी एम् राईज विद्यालय के क्रीड़ागन के साथ-साथ पंडित अटल बिहारी वाजपेयी  महाविद्यालय जयसिंहनगर में प्रात: ७:०० बजे से योग का कार्यक्रम प्रारंभ किया गया।  कार्यक्रम में एस डी एम जयसिंहनगर, तहसीलदार, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अशोक मरावी, बीईओ राजेंद्र तिवारी, भाजपा मंडल अध्यक्ष रामनारायण पांडेय, भाजपा मंडल उपाध्यक्ष पार्षद दिवाकर पयासी, कांग्रेस ब्लाक अध्यक्ष आदेश शुक्ला  सहित विभागीय कर्मचारी अधिकारी उपस्थित रहे। इसी क्रम में पंडित अटल बिहारी बाजपेयी महाविद्यालय जयसिंहनगर, जय श्री राधेकृष्ण फाउंडेशन एवं आयुष विभाग के संयुक्त तत्वावधान में योग का  कार्यक्रम आयोजित किया गया। उक्त कार्यक्रम में  प्राचार्य डॉ धर्मेन्द्र कुमार द्विवेदी, चन्द्रजीत पयासी अध्यक्ष जय श्री राधे कृष्ण फाउंडेशन, दिलीप शुक्ला क्रीड़ा अधिकारी, प्रकाश पयासी, बृजेश तिवारी, धनंजय  शर्मा, रजनीश द्विवेदी, रवीन्द्र पालरा, आयुष विभाग सहित ग्राम वासी उपस्थिति रहे।



Post a Comment

أحدث أقدم