संगठन प्रदेश अध्यक्ष नारेन्द्र सिंह राजपूत ने उठाई संगठन की लंबित मांगे
शहडोल/जयसिंहनगर । मध्यप्रदेश के सभी ग्राम पंचायतो के अंतर्गत आने वाले सचिवों के प्रदेश स्तरीय संगठन मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन का जिला स्तरीय सम्मेलन कार्यक्रम जयसिंहनगर जनपद पंचायत के सभागार में आयोजित किया गया l जिसमे शहडोल जिले के अंतर्गत आने वाली सभी ग्राम पंचायतो के सचिवों के साथ साथ जयसिंहनगर जनपद पंचायत के ग्राम पंचायतो के सचिव बड़ी संख्या में उपस्थित रहे l जयसिंहनगर में आयोजित हुए जिला स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नारेन्द्र सिंह राजपूत एवं विशिस्ट अतिथि के रूप में संगठन के शहडोल संभाग अध्यक्ष बाल्मीकि त्रिपाठी उपस्थित रहे सम्मेलन का नेतृत्व मध्यप्रदेश पंचायत सचिव संगठन जनपद पंचायत के अध्यक्ष मंगलेश्वर सिंह ने किया l
संगठन की लंबित मांगो के निराकरण का होगा प्रयास
जिला स्तरीय सम्मेलन में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे संगठन के प्रदेश अध्यक्ष नारेन्द्र सिंह राजपूत ने बताया की आज के सम्मेलन में उपस्थित सचिवों ने स्थानीय स्तर पर आ रही विभिन्न समस्याओ से अवगत कराया है जिसपर शहडोल जिले के वरिष्ठ पदाधिकारियों से चर्चा कर हमारा जिला संगठन समस्याओ के निराकरण का प्रयास करेगा l लेकिन प्रदेश स्तर पर संगठन की कई लंबित मांगे है जिनमे पंचायत एवं ग्रा. विभाग में संविलियन, सचिवों की सेवाकाल की गणना नियुक्ति दिनांक से की जाए, छठवें वेतनमान की गणना नियुक्ति दिनांक से की जाए, सचिवों को मिलने वाली अनुग्रह सहायता की राशि डेढ़ लाख से बढ़ाकर दस लाख किया जाए, सचिवों की सेवा निर्वित्त पश्चात् प्रदाय की जाने वाली राशि सहायता राशि तीन लाख से बढाकर दस लाख किया जाए जैसे लंबित मांगो को प्रदेश संगठन मध्यप्रदेश सरकार के समक्ष भोपाल में उठाकर मांगो पे सकरात्मक परिणाम की दिशा में कार्य कर रहा है पूर्व में भी मध्यप्रदेश सरकार के तत्कालिक मुख्यमंत्री रहे शिवराज सिंह चौहान के समक्ष संगठन ने अपनी मांगे रखी थी जिसपर शिवराज सिंह चौहान के द्वारा विचार के बाद आवश्यक समाधान का आश्वाशन भी दिया गया था l
इनकी रही उपस्थिति
जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सभागार में आयोजित की गई बैठक में संगठन के जिला अध्यक्ष अनिरुद्ध द्विवेदी, प्रदेश कार्यकारणी सदस्य संजय सिंह, जिला अध्यक्ष अनूपपुर गरुण सिंह, शहडोल जिले के सभी पांच ब्लाक के अध्यक्ष, सचिव केशव प्रसाद मिश्रा, सुरेंद्र पाण्डेय, संजीव तिवारी, शैलेन्द्र तिवारी, रमाकांत द्विवेदी, शशिकांत शुक्ला, राकेश उर्मलिया सहित सभी ग्राम पंचायतो के सचिव साथी उपस्थित रहे l जिला स्तरीय कार्यक्रम का जयसिंहनगर में नेतृत्व कर रहे मंगलेश्वर सिंह ने सफल कार्यक्रम के लिए सभी आगंतुकों का आभार व्यक्त किया l

إرسال تعليق