बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने महिला एवं बाल विकास, शिक्षा विभाग एवं जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि जिन स्कूलों एवं आगनवाड़ी भवनों के छत से पानी टपकता है उन भवनो की जानकारी प्रेषित करें एवं उन भवनों की छतों की मरम्मत का कार्य प्राथमिकता के साथ कराना सुनिश्चत करे।
सीईओ जिला पंचायत ने स्वास्थ्य विभाग की समीक्षा करते हुए कहा है कि स्वास्थ्य विभाग शिकायतों का निराकरण करने हेतु विशेष कार्यवाही करे। उन्होंने मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी तथा समस्त खंड चिकित्सा अधिकारियों को निर्देशित किया है कि स्वास्थ्य विभाग में प्राप्त शिकायतों के निराकरण हेतु प्रभावी कार्यवाही करें एवं अपने अधीनस्थ आमले एवं मैदानी कर्मचारियों की शिकायतों के निराकरण हेतु ड्यूटी लगाएं।
पी.एम. जनमन की समीक्षा करते हए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत राजेश जैन ने कहा है कि पीएम जनमन के कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं चलेगी। पीएम जनमन का कार्य प्राथमिकता के साथ एवं समय-सीमा में पूर्ण कराने की कार्यवाही करें।
उन्होनें जनजातीय कार्य विभाग के अधिकारी को निर्देश दिए हैं कि पी.एम. जनमन के तहत हो रहे कार्याे में प्रगति लाएं एवं पी.एम.जनमन के तहत जिनका आयुष्मान कार्ड, आधार कार्ड एवं जाति प्रमाण पत्र नहीं बन पाया है उनका सर्वे कर शिघ्रता के साथ आयुष्मान, आधार एवं जाति प्रमाण पत्र बनवाने की कार्यवाही करें। इसके साथ ही उन्होनें राजस्व विभाग की भी समीक्षा की। राजस्व विभाग की समीक्षा करते हुए समस्त राजस्व अधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि वह राजस्व विभाग के कार्य मे प्रगति लाएं। उन्होंने कहा है कि सीमांकन बटांकन एवं नामांकन के कार्यों को प्राथमिकता के साथ करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सोहागपुर अरविंद शाह, अमृता गर्ग, प्रगति वर्मा, नरेंद्र सिंह धुर्वे, ज्योति परस्ते, डिप्टी कलेक्टर एंटोनियो एक्का, भागीरथी लहरे सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

إرسال تعليق