एसडीम ने बाढ आपदा से निपटने अधिकारियों की ली बैठक

अतिवर्षा और बाढ़ की चुनौतियों से निपटने समन्वय के साथ करें कार्य- एस.डी.एम. 


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। 8 अगस्त 2024-कलेक्टर तरूण भटनागर के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में आज अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी नरेंद्र सिंह धुर्वें ने जनपद पंचायत ब्यौहारी के सभागार में बाढ़ आपदा की खण्ड स्तरीय समिति की बैठक ली। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि संबंधित सचिव, रोजगार सहायक व अन्य अधिकारी पुल पर पानी होने की सूचना हेतु मुनादी कराएं व पुल के ऊपर से पानी का बहाव हो तो दोनों तरफ से बैरिकेडिंग लगाए जिससे लोगों का आवागमन न हो। उन्होंने कहा कि अतिवर्षा और बाढ़ की चुनौतियों से निपटने के लिए समन्वय के साथ कार्य करें व रपटों और पुलों पर अतिरिक्त सतर्कता बरतें। उन्होंने कहा कि बाढ़ आपदा की रोकथाम हेतु रस्सी, गोताखोरों, टार्च जैसे अन्य सभी तैयारियां पूर्ण रहें यह भी सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने बाणसागर डैम के कैचमेंट एरिया के सभी किनारों का बाणसागर प्रबंधन तथा राजस्व व पंचायत की टीम के साथ संयुक्त जांच कर नदी के किनारे रह रहे लोगों को सही समय पर सुरक्षित स्थान में लाने मुनादी करने के निर्देश भी दिए। अनुविभागीय अधिकारी राजस्व ब्यौहारी ने कहा कि स्कूलों, सर्वजनिक स्थलों, धार्मिक स्थलों का निरीक्षण वस्तुस्थिति से अवगत कराया जाए। इसी प्रकार बैठक में बाढ़ आपदा से निपटने के लिए अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई। 

बैठक में मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत रामावतार अगरिया सहित अन्य संबंधित अधिकारी उपस्थित थें।

Post a Comment

أحدث أقدم