मजबूत नेटवर्क से किसी भी कार्य का किया जा सकता है क्रियान्वयन - राजेश जैन

जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सभागार में सम्मान समारोह का आयोजन 


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। आज दिनांक 11 सितम्बर 2024 को जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सभागार में  राजेश कुमार जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत शहडोल के सम्मान समारोह में कार्यक्रम का आयोजन किया गया जहां पर जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी को स्मृति चिन्ह भेटकर विदाई समारोह को पूर्ण किया गया। यह कार्यक्रम अशोक मरावी मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर के दिशा निर्देशन में संपन्न किया गया।


इस अवसर पर राजेश जैन द्वारा अपने वक्तव्य में कहा गया कि गांव के व्यक्ति को गांव से जुड़े रहना चाहिए यही नहीं बल्कि ग्राम पंचायतो की स्थितियों को मजबूत करने के लिए बहुत सारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ेगा। हमें जयसिंहनगर एवं जिला के स्तर को सुधारने का हर संभव प्रयास करना चाहिए शासन द्वारा चलाई जा रही ग्रामीण भारत और शहरी भारत के अंतर को मिटाने के लिए कार्य करना आवश्यक है हर पंचायत के अधिकारी को चाहिए कि जितना वह अपने बच्चों के प्रति सोचते एवं समर्पित रहते हैं उतना ही उन्हें ग्राम पंचायत के प्रति भी सोचना एवं समर्पित होना चाहिए इसी के साथ अपने बेसिक संस्कृत को नहीं छोड़ना चाहिए क्योंकि संस्कृतियां ही हमें सिखाती है आगे बढ़ाने की कला हमारा स्वच्छ भारत अभियान तभी सफल हो सकता है जब हम एक मजबूत नेटवर्क का निर्माण कर ले क्योंकि जब तक हमारा नेटवर्क मजबूत नहीं होता तब तक स्वच्छ भारत जैसे अभियान सफल नहीं हो सकते टीम के मजबूत होने पर हमें अच्छा परिणाम प्राप्त होना तय है  अपने ग्राम पंचायतो में इस तरह से नेटवर्क बनाएं की हर बात की जानकारी आप तक आसानी से पहुंच सके। हमें अपने मन में यह बात ठान लेनी चाहिए कि हम किसी से काम नहीं है बस काम करने की जरूरत है जो हो सकता है उसे तो सब कर सकते हैं पर हमें वह करना है जो बाकी लोग नहीं कर सकते यही हमारा लक्ष्य सोना चाहिए तभी हम अपने कार्य क्षेत्र में उपलब्धियां को हासिल कर सकते हैं शहडोल जिला एक बहुत अच्छा जिला है जहां पर हम कार्यों को बहुत ही आसान तरीके से कर सकते हैं।


कार्यक्रम के दौरान मुद्रिका सिंह एडिशनल सीईओ जिला पंचायत शहडोल, प्रशांत लगरखा एसडीओ गोहपारू, विजय सिंह सीईओ ब्यौहारी, अनुराग निगम एपीओ सोहागपुर, मनोज मिश्रा एपीओ जयसिंहनगर, अशुतोष खरे मनरेगा पीईओ, उपयंत्री, पीसीओ,सचिव, जीआरएस उपस्थित रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم