शहडोल/ब्यौहारी । जिला अध्यक्ष साथी गजेंद्र सिंह परिहार के निर्देशानुसार 2025 की सदस्यता को लेकर श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई की बैठक विश्राम गृह ब्यौहारी में संपन्न हुई बैठक में सदस्यता अभियान को गति देने के लिए जयसिंहनगर ब्लॉक अध्यक्ष साथी राकेश कुमार गुप्ता एवं नगर अध्यक्ष साथी सीतेन्द्र कुमार पयासी, महासचिव दीपक गर्ग की उपस्थिति में बैठक संपन्न हुई बैठक में प्रमुख रूप से साथी राकेश कुमार गुप्ता, साथी सीतेन्द्र कुमार पयासी, साथी डॉ अशोक तिवारी, साथी अनिल पांडेय, साथी दीपक चतुर्वेदी, साथी सूर्यभान यादव, साथी विकास कुमार यादव, साथी दीपक गर्ग, साथी ज्ञानेंद्र कुमार द्विवेदी बुढ़वा उपस्थित थे बैठक के बाद श्रमजीवी पत्रकार संघ के सदस्य क्षेत्रीय विधायक शरद जुगलाल कोल से मिले जहां पर शरद जुगलाल कोल से क्षेत्र की समस्याओं पर चर्चा हुई ब्यौहारी से जयसिंहनगर तक एमपी आरडीसी की सड़क जो अधूरी पड़ी है इस बात को साथी राकेश गुप्ता द्वारा विधायक के संज्ञान में लाया गया जिस पर विधायक ने आश्वासन दिया कि सड़क बन रही है सड़क पर काम चालू है उसको शीघ्र पूरा कराया जाएगा।
मध्य प्रदेश श्रमजीवी पत्रकार संघ ब्लॉक इकाई ब्यौहारी की बैठक संपन्न
kalyug ka gotala
0


إرسال تعليق