शिविर में जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों द्वारा जनमानस की समस्याएं सुनी गई एवं समस्याओं के निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
जन कल्याण शिविर को जनपद पंचायत बुढार के अध्यक्ष उमा धुर्वे, जनपद पंचायत बुढार के उपाध्यक्ष हर्ष प्रताप सिंह ने भी संबोधित किया।
संभाग स्तरीय जन कल्याण शिविर में शाम 4 बजे तक में लगभग 150 समस्या मूलक आवेदन प्राप्त हुए, जिनमें से अधिसंख्य आवेदनों का मौके पर ही निराकरण किया गया तथा शेष आवेदनों के निराकरण हेतु समय सीमा निर्धारित करते हुए समय सीमा में आवेदनों की निराकरण करने की निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए गए।
जन कल्याण शिविर में विभागीय अधिकारियों द्वारा ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जनकल्याण शिविर में कृषि विभाग ,उद्यानिकी विभाग, लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग, स्वास्थ्य विभाग, आयुष विभाग, ग्रामीण एवं यांत्रिकी सेवा विभाग, पशुपालन विभाग, कुटीर एवं ग्रामोद्योग विभाग, मध्य प्रदेश ग्रामीण आजीविका मिशन, राजस्व विभाग, पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग महिला एवं बाल विकास विभाग, जनजातीय कार्य विभाग शिक्षा विभाग सहित अन्य विभिन्न विभागों द्वारा स्टाल लगाए गए थे। जिनके माध्यम से ग्रामीणों को शासन द्वारा संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई। जन कल्याण शिविर में मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया तथा उन्हें निःशुल्क दवाइयां वितरित की गई। जनकल्याण शिविर में पशु चिकित्सा विभाग द्वारा हितग्राहियों को डिवर्मिंग, लिवर टॉनिक, दस्त गोली एवं पशुओं को होने वाले घाव के उपचार के लिए मलहम का वितरण किया गया। इसी प्रकार कृषि विभाग द्वारा 20 हितग्राहियों को मसूर बीज के मिनी किड्स का निःशुल्क वितरण किया गया तथा हितग्राहियों को स्वाइल हेल्थ कार्ड का वितरण भी किया गया।
जनकल्याण शिविर में जिला पंचायत अध्यक्ष प्रभा मिश्रा,जिला पंचायत के उपाध्यक्ष फूलवती सिंह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत आर अंजली, संयुक्त आयुक्त विकास मगन सिंह कनेश, अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत मुद्रिका सिंह, अनुविभागीय अधिकारी राजस्व अमृता गर्ग, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बुढार सौम्या, सहित शहडोल जिले के सभी विभागों के विभागीय अधिकारी एवं कर्मचारियों तथा बड़ी संख्या में ग्रामीण जन उपस्थित थे। कार्यक्रम का संचालन जन अभियान परिषद के जिला समन्वयक विवेक पांडे ने किया।


إرسال تعليق