शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। कलेक्टर डॉ केदार सिंह के मार्गदर्शन एवं निर्देशन में जिले के समस्त विकासखण्डों में 11 दिसम्बर से 26 जनवरी तक मुख्यमंत्री जनकल्याण अभियान चलाया जा रहा है। शासन के निर्देशों के अनुसार सुशासन सप्ताह में 19 दिसम्बर से 24 दिसम्बर तक प्रशासन गांव की ओर अभियान में भी लगातार शिविर लगाए जा रहे हैं। इन शिविरों के माध्यम से बड़ी संख्या में आमजन लाभान्वित हो रहे हैं। इसी कड़ी में प्रशासन गांव की ओर एवं मुख्यमंत्री जन कल्याण अभियान के तहत शहडोल जिले के ग्राम पंचायत देवरी में शिविर का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में मैदानी अधिकारियों द्वारा लोगों के आवेदन प्राप्त कर यथा संभव निराकरण किया गया। शिविरों में आमजनता को शासन की विभिन्न योजनाओं की जानकारी देकर पात्र हितग्राहियों के आवेदन पत्र भरवाए गए। साथ ही हितग्राहियों को हितलाभ का वितरण भी किया गया।
जनकल्याण अभियान अंतर्गत ग्राम पंचायत देवरी में लगाया गया शिविर
kalyug ka gotala
0

إرسال تعليق