खबर का असर
अन्य बसों की भी की गई चेकिंग
अभियान के दौरान यात्रियों के जोखिम रहित सुगम परिवहन के लिए आज दिनांक को विशेष अभियान चलाकर अनूपपुर जिला मुख्यालय से अन्य स्थानों को जाने एवं अन्य स्थानों से अनूपपुर आने वाले यात्री वाहन बस की चेकिंग की गई ।
इस दौरान कुल 29 बसों को चेक किया गया। बसों के आवश्यक दस्तावेज रजिस्ट्रेशन, बीमा, फिटनेस, परमिट, सहित वाहन चालक एवं परिचालक के लाइसेंस की जांच की गई साथ ही सुरक्षा उपकरणों जैसे फर्स्ट एड बॉक्स, फायरफाइटर आदि की जांच की गई। उक्त कार्यवाही के द्वारा बस चालकों को बस चलाने के दौरान रखे जाने वाली सावधानि के बारे में भी समझाइए दी गई साथ ही क्षमता से अधिक सवारी परिवहन न करने की हिदायत दी गई जिससे यात्रियों के परिवहन को व्यवस्थित एवं जोखिम रहित किया जा सके।
बेहतर ट्रैफिक बेहतर अनूपपुर

إرسال تعليق