न्यू कान्वेंट मिडिल स्कूल करकी में बड़े ही हर्षाउल्लास के साथ मनाया गया वार्षिकोत्सव व सरस्वती पूजन का कार्यक्रम


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। सरस्वती पूजन विशेष रूप से बसंत पंचमी के दिन किया जाता है, और यह क्रम निरन्तर जारी रहती जिसमें विद्या, बुद्धि और संगीत की देवी माँ सरास्वती को समर्पित होता है। ज्ञान सरास्वती माता की पूजा की जाती है। इस दिन विद्यार्थी विशेष रूप से इस दिन अपनी पुस्तकों और कलम का पूजन करते हैं ताकि उन्हें ज्ञान और विद्या की प्राप्ति हो। इसी क्रम में कल न्यू कन्वेंट स्कूल करकी में बड़े ही धूमधाम से सरस्वती पूजन और वार्षिकोत्सव का आयोजन किया गया जिसमे सबसे पहले ज्ञान की देवी मां सरास्वती का पूजा अर्चना कार्यक्रम की शुरुआत किया गया सरास्वती पूजन के बाद न्यू कान्वेंट मिडिल स्कूल में अध्यनरत बच्चों के उत्साह को बढ़ने के लिए वार्षिकोत्सव कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है जिसे संस्था का वार्षिकोत्सव कहा जाता है। और साथी विद्यालय के नाम को आगे बढ़ाने वाली छात्र-छात्राओं व शिक्षकों को सम्मानित किया जाता है इस अवसर पर विद्यालय में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, पुरस्कार वितरण,नृत्य, संगीत और नाटक आदि का आयोजन किया जाता है। यह आयोजन किसी संस्था की प्रगति और उपलब्धियों को दर्शाने के लिए किया जाता है और इसमें विद्यार्थी, शिक्षक एवं अभिभावक सक्रिय रूप से भाग लेते हैं। विगत है की नई कान्वेंट मिडिल स्कूल की शुरुआत सन 2018 में संस्था के डायरेक्टर संजीव पांडे के द्वारा किया गया था जिसमें 7 सालों के अंदर ही विद्यालय की प्रगति में काफी वृद्धि हुई है और साथी विद्यालय के शिक्षा के स्तर में निरंतर विभिन्न वृद्धि हो रही है इन कार्यक्रमों के होने से बच्चों के उत्साह में भी वृद्धि होती है जिससे उनका पढ़ाई की और और भी रुझान बढ़ता है 


न्यू कान्वेंट मिडिल स्कूल करकी की शुरुआत वर्ष 2018 के शिक्षा सत्र में हुई थी और सात साल के अन्दर ही विद्यालय के प्रगति में निरंतर वृद्धि हो रही है और विद्यालय अपनी उपलब्धियो का झंडा बुलंद कर रहा है आज के आयोजित इस वार्षिकओत्सव कार्यक्रम में विद्यालय में कई रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन भी किया गया जिसमें विद्यालय के बच्चों ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया और कई सांस्कृतिक कार्यक्रमों में अपनी प्रस्तुति दी इन कार्यक्रमों के आयोजन से विद्यालय परिवार में पढ़ने वाले बच्चों के उत्साह में निरंतर वृद्धि होती है जिससे विद्यालय में अध्यनरत बच्चों के पढ़ाई के स्तर में एक अच्छा प्परिणाम देखने को मिलता है न्यू कान्वेंट मिडिल स्कूल करके में आयोजित वार्षिक उत्सव कार्यक्रम में विद्यालय परिवार की ओर से पढ़ाई के साथ-साथ अपनी बेहतर उपस्थिति के लिए कक्षा आठवीं की छात्रा इती शुक्ला और पीतांबर यादव को विद्यालय के बेस्ट स्टूडेंट अवार्ड वही विद्यालय परिवार के शिक्षक सुनील कुमार मौर्य को बेस्ट शिक्षक के अवार्ड से सम्मानित किया गया विद्यालय के डायरेक्टर संजीव पाण्डेय के द्वारा बताया गया कि विद्यालय में इस तरह के आयोजनों से बच्चों के मनोबल को काफी बढ़ावा मिलता है और उनका रुझान पढ़ाई की और और भी ज्यादा बढ़ता है इसीलिए विद्यालय के बेस्ट छात्रों को सम्मानित करके एक संदेश देने का कार्य किया जाता है कि विद्यालय में अपनी नियमित उपस्थिति व अपने पढ़ाई से शिक्षकों को प्रभावित करने वाले छात्राओं को सम्मानित किया जाता है जिससे विद्यालय में अध्यनरत और बच्चों के मनोबल में वृद्धि होती है जिससे विद्यालय में अध्यनरत बच्चो के शिक्षा के स्तर को सुधारने की ओर विशेष ध्यान आकर्षित होते हैं जिससे विद्यालय के छात्र छात्राओं के साथ विद्यालय के नाम में भी चार चांद लग जाते हैं 

                        इनकी रही उपस्थित

न्यू कान्वेंट मिडिल स्कूल कार्की में आयोजित इस वार्षिकओत्सव कार्यक्रम में  मुख्य अतिथि के रूप में देवेंद्र सिंह सेगर,विमलेश गुप्ता,न्यू कन्वेंट मिडिल स्कूल के डायरेक्टर संजीव पाण्डेय, न्यू कान्वेंट मिडिल स्कूल के व्यवस्थापक नीलेश प्रसाद शुक्ला विद्यालय परिवार के स्टाफ की ओर से सुनील कुमार मौर्य,पूजा गुप्ता,दीप्ति कहार,ज्योति कहार,कुमकुम गुप्ता न्यू कान्वेंट मिडिल स्कूल के समस्त छात्र छात्राएं, बच्चों के अभिभावक व भारी संख्या में अन्य ग्रामीण जन उपस्थित रहे और सभी ने इस आयोजित कार्यक्रम की बहुत की सराहनी आयोजन बताया

Post a Comment

أحدث أقدم