जिला चिकित्सालय में कई समस्या को लेकर जिला युवा कांग्रेस ने सीएमएचओ को सौपा ज्ञापन


शहड़ोल(सीतेंद्र पयासी)।युवा कांग्रेस जिला शहडोल जिला अध्यक्ष अनुपम गौतम के मार्गदर्शन एवं युवा कांग्रेस निर्वाचित महासचिव निशांत जोशी के अध्यक्षता व जिला महासचिव सोनू चौबे, अलीम खान के नेतृत्व में मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में शासकीय कुशाभाऊ शासकीय चिकित्सालय जिला शहडोल में निम्नलिखित असुविधाओं को संज्ञान में लेते हुए दिया गया।

अस्पताल में पानी का नल एक ही चलित अवस्था में है, जिससे अस्पताल में होने वाले मरीजों एवं परिजनों को आये दिन परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है एवं प्रायः उक्त नल के समक्ष लम्बी कतारें लगी रहती है। जब भी किसी मरीज को अपातकाल की स्थिति निर्मित होती है तो अस्पताल द्वारा प्रथम ओपीडी की पर्ची कटवाने के लिए निर्देश किया जाता है, जिससे कम से कम 15-20 मिनट का समय लग ही जाता है। उक्त परिस्थितियों में कई बार मरीजों की जान भी जाने की स्थिति निर्मित होती है। यह एक भयावह स्थिति है। अतः आपसे अनुरोध है कि कृपया कर ऐसी व्यवस्था बनाने का कष्ट करें, जिसमें कोई भी अपातकाल स्थिति में मरीज पहुँचता है तो प्रथम उसका ईलाज किया जाय एवं ओपीडी या आईपीडी जो भी उपयुक्त हो उसके संबंध में एक सरल सुलभ व्यवस्था बनाई जाये, जिससे मरीज के ईलाज में एक मिनट का विलम्ब न हो सके। पूरे दिन में एक बार ही साफ-सफाई की जाती है जिससे पूरे दिन उक्त परिसर में साफ-सफाई का अभाव रहता है, उक्त व्यवस्था को दिन में कम से कम सुबह-शाम करवाया जाए। उक्त समस्त समस्याओं का संज्ञान लेकर अविलम्ब कार्यवाही किया जाए, अन्यथा युवा कांग्रेस जिला शहडोल आन्दोलन करने के लिए बाध्य होगा, ज्ञापन में मुख्य रूप से निर्वाचित महासचिव निशांत जोशी महासचिव सोनू चौबे अलीम खान, प्रतिक राव शिव शंकर यादव अन्य युवा कांग्रेस साथी मौजूद रहे।

Post a Comment

أحدث أقدم