दिनांक 9 अगस्त से 11 अगस्त तक आयोजित इस अभियान का शुभारंभ स्थानीय जनप्रतिनिधियों द्वारा बैनर एवं पोस्टर रिलीज कर किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों ने “स्वच्छ सुजल गाँव” की शपथ ली। इस अवसर पर प्रचार सामग्री (बैनर, पोस्टर, किट) का वितरण किया गया एवं सोशल मीडिया के माध्यम से अभियान का ऑनलाइन शुभारंभ हुआ।
अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी श्री मनोज कुमार मिश्रा ने बताया कि इस अवधि में जनपद पंचायत गोहपारू अंतर्गत ग्राम पंचायतों में निम्न प्रमुख गतिविधियाँ संचालित की गईं ग्राम स्तर सफाई अभियान में V.W.S.C., स्व-सहायता समूह, युवा क्लब व निर्वाचित प्रतिनिधियों की सहभागिता।,सार्वजनिक स्थलों एवं जलस्रोतों की सफाई।,विद्यालयों में रैली, रंगोली, पेंटिंग एवं झांकी प्रतियोगिता,नालों की सफाई एवं जल निकासी प्रबंधन।,सामुदायिक स्वच्छता कॉम्पलेक्स, Segregation Shed व अन्य संरचनाओं की सफाई।,प्लास्टिक अपशिष्ट संग्रहण एवं प्रबंधन। एवं “आजादी का श्रमदान अभियान” के तहत सामुदायिक स्तर पर सार्वजनिक स्थलों पर श्रमदान।
अभियान का उद्देश्य
अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन एवं सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना भी है, ताकि गाँवों में स्थायी स्वच्छता और सुरक्षित जल उपलब्धता सुनिश्चित की जा सके।

إرسال تعليق