शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन भोपाल के दिशानिर्देश अनुसार मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी शहडोल के मार्गदर्शन में सिविल अस्पताल जयसिंहनगर के सभागार में समस्त आशा पर्यवेक्षकों एवं आशा कार्यकर्ता को राष्ट्रीय कृमि मुक्तिदिवस अभियान प्रशिक्षण मुख्य खंड चिकित्सा अधिकारी डॉ आनंद प्रताप सिंह की उपस्थिति में दिया गया ।
उनके द्वारा बताया गया कि ये गोली समस्त स्कूलों में समस्त आंगनवाड़ी केंद्रों में दिनांक 23 सितंबर को खिलाया जाएगा ।एवं शेष छूटे हुए बच्चों को ये गोली माप अप डे 26 सितंबर को शतप्रतिशत बच्चों को खिलाया जाना है इस गोली से 1 से 19 वर्ष के बच्चों के पेट में जो भी कीड़े होते है उसे समाप्त करने के लिए वर्ष में एक बार खिलाया जाता है । विद्यालय में सभी बच्चों को शिक्षकों के माध्यम से और आंगनवाड़ी आंगनवाड़ी कार्यकर्ता के माध्यम से एवं स्कूल ना जाने वाले किशोर किशोरियों को आशा कार्यकर्ता के माध्यम से शतप्रतिशत क्रमानाशक गोलियां खिलाई जानी है ।


إرسال تعليق