जयसिंहनगर प्रीमियर लीग के 13वें संस्करण की शुरुआत

                   दो दिवसीय मैच का हुआ आयोजन 


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। क्रिकेट भारत में सबसे लोकप्रिय खेलों में से एक है। ख़ासकर शीत ऋतु आते ही देश भर में जगह-जगह क्रिकेट प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाता है। इसी क्रम में शासकीय सांदिपनी विद्यालय जयसिंहनगर खेल मैदान में जेपीएल क्रिकेट के 13वें संस्करण का आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता के उद्घाटन मुकाबले में सर्वप्रथम भारतमाता की प्रतिमा के समक्ष माल्यार्पण एवं दीप प्रज्ज्वलित कर पूजन-अर्चन किया गया। साथ ही मंच पर उपस्थित कार्यक्रम की मुख्य अतिथि के रुप में भाजपा मंडल अध्यक्ष जयश्री कचेर, विशिष्ट अतिथि के रुप में अपर सत्र न्यायाधीश श्री दीपनारायण तिवारी, कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहीं नगर परिषद अध्यक्ष सुशीला शुक्ला सहित अन्य सभी उपस्थित गणमान्य नागरिकों का माल्यार्पण एवं पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया गया। तत्पश्चात् उपस्थित अतिथियों ने सभी खिलाड़ियों से परिचय प्राप्त किया एवं राष्ट्रगान के पश्चात् खेल की शुरुआत हुई। 

उद्घाटन मुकाबले में ब्यौहारी ने सोहागपुर को हराया

प्रतियोगिता के पहले दिन अर्थात् 27 दिसंबर 2025 को प्रतियोगिता का पहला मुकाबला ब्यौहारी और सोहागपुर के मध्य खेला गया जिसमें ब्यौहारी की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 07 विकेट खोकर 199 रन बनाएं जवाब में सोहागपुर की टीम महज़ 132 रनों पर सिमट गयी। ब्यौहारी टीम की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए महज़ 30 गेंद में 03 चौके और 06 छक्के की मदद से 57 रनों की पारी खेलने वाले वीरू को मैन ऑफ़ द मैच प्रदान किया गया। प्रतियोगिता के फाइनल विजेता को नगद 51000 एवं ट्रॉफी जबकि उपविजेता टीम को नगद 25000 रुपए एवं ट्राफी, मैन ऑफ द सीरीज 5100 रुपए जबकि प्रत्येक मैच में मैन ऑफ़ द मैच का पुरस्कार नगद 500/- रुपये रखा गया है। 

ये रहे मौजूद 

कार्यक्रम के आयोजन में मुख्य रूप से सुशीला चक्रधारी शुक्ला (नगर परिषद अध्यक्ष), संपत मिश्रा (उपाध्यक्ष), उद्घाटन समारोह में जेपीएल समिति के उपाध्यक्ष के रूप में नीरज शर्मा, दीपक केशरवानी, निर्मल द्विवेदी, मुकेश गौतम, सातिका तिवारी, राजेश द्विवेदी, दिवाकर पयासी, अनुपम द्विवेदी, प्रमोद भाटिया, पुष्पेंद्र सिंह, परशुराम द्विवेदी, संचय नामदेव, संयोजक रावेंद्र शर्मा, सचिव प्रकाश नारायण तिवारी, सनद पांडेय सहित बड़ी संख्या में खेल प्रेमी दर्शक एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। कार्यक्रम का सफल संचालन प्रकाश नारायण तिवारी द्वारा किया गया।

भव्य उद्घाटन के साथ ही जैसिंहनगर प्रीमियर लीग ने क्षेत्र में खेल संस्कृति को नई ऊंचाइयों तक ले जाने का संदेश दिया।‌ कार्यक्रम के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के रूप में पंकज पांडेय, नीलेश गुप्ता, राकेश गुप्ता एवं सीतेन्द्र पयासी उपस्थित रहे।

इसी के साथ आज दो दिवसीय सीजन 13 का रोमांचक मैच जयसिंहनगर के सांदीपनि विद्यालय के ग्राउंड पर देखा गया जहां पर मनमोहन मैच का आनंद लगातार लोगों द्वारा लिया जा रहा था वही यह देखा गया कि सात विकेट गिरने के बाद भी संबंधित टीम ने एक लुभावना प्रदर्शन किया जिस पर लोगों की तालियां हमने का नाम नहीं ले रही थी।

Post a Comment

أحدث أقدم