रेलवे एक माह में कर देगी फ्लाईओवर ब्रिज का कार्य
पदयात्रा करते हुए प्लेटफार्म पर बन रहे पैदल ब्रिज को देखा एवं इंजीनियर से पूरी जानकारी ली एवं जल्दी से जल्दी निर्माण कार्य को पूर्ण करने का निर्देश दिया।संबंधित इंजीनियर ने बताया कि जब यह पैदल पुल तैयार हो जाएगा तो कटनी दिशा में जो पुल बना हुआ है उसे हटा दिया जाएगा रेल मंडल प्रबंधक प्लेटफार्म पर निर्मित हो रहे वेटिंग हॉल को देखा एवं फिर प्लेटफार्म से बाहर की एरिया में आकर पूरा मुआयना किया।
जिला विकास मंच के संयोजक ने दिया ज्ञापन
जिला विकास मंच के संयोजक वासुदेव चटर्जी एडवोकेट ने अनूपपुर जंक्शन स्टेशन की समस्याओं एवं सुविधाओं को लेकर बिलासपुर रेल मंडल प्रबंधक को ज्ञापन दिया।जिसमें उन्होंने मांग की है कि अनूपपुर जंक्शन स्टेशन में (पे एंड यूज)सुलभ कांप्लेक्स के निर्माण की अनुमति प्रदान करें।पूर्व से स्वीकृत प्रसिद्ध तीर्थ स्थल अमरकंटक में रेलवे का पीआरएस सेंटर जो डाक विभाग के माध्यम से संचालित था बंद कर दिया गया है,उसे पुनः प्रारंभ कराया जाए।पुष्पराजगढ़ राजेंद्रग्राम से करीब 50 ग्रामीण अंचल के आदिवासी बाहुल्य इलाके के यात्री सुविधा के लिए राजेंद्र ग्राम पुष्पराजगढ़ में रेलवे का पीआरएस सेंटर प्रारंभ किया जाए।बहु प्रतीक्षित नागपुर-शहडोल ट्रेन का विस्तार अनूपपुर या अंबिकापुर तक किया जाए।चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन को पुराने समय अनुसार नियमित रूप से पुनः प्रारंभ कराया जाए।

إرسال تعليق