जयसिंहनगर :- तहसील जयसिंहनगर अंतर्गत कनाड़ी खुर्द उप केंद्र से सम्बद्ध जयसिंहनगर के उत्तरी क्षेत्र में स्थित 25 से अधिक गांवों में बिजली की भारी कटौती से हाहाकार मचा हुआ है, जब से बारिश का मौसम आया है बिजली ने रोना शुरू कर दिया था विभाग द्वारा समय पर ध्यान न देने से समस्या अब अत्यंत विकराल हो गई है। ग्रामीण क्षेत्र में बमुश्किल तीन से चार घंटो की ही विद्युत आपूर्ति हो पा रही है वह भी इतने कम बोल्टेज के साथ कि पंखे को घूमने मात्र के लिए भी भारी मशक्कत करनी पड़ रही है । जनपद पंचायत जयसिंहनगर की स्वास्थ्य एवम् महिला बाल विकास समिति के सभापति राजेश मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि लगातार बिजली की भारी कटौती से ग्रामीण क्षेत्रों में लोगों को भारी परेशानी हो रही है, एक तो इंद्रदेव रूठे हुए हैं दूसरे अटल ज्योति भी बेदम है, किसानों का कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित है समय पर रोपाई नहीं हो पा रही है साथ ही भीषण गर्मी से लोगों का हाल बेहाल है स्थिति इतनी बदतर हो गई है कि पीने के पानी तक की व्यवस्था के लिए पंप नहीं चल पा रहे हैं। श्री मिश्रा ने कहा कि लोग इस समस्या के लिए सोशल मीडिया एवम् अन्य माध्यमों से आवाज उठा रहे हैं लेकिन डबल इंजन का दंभ भरने वाले सोए हुए हैं। लोगों को अब सरकार के अच्छे दिन भारी पड़ रहे हैं। श्री मिश्रा ने सरकार से अपील की है वह निद्रा छोड़े तथा शीघ्र बिजली की समस्या दुरुस्त करने का काम करे। जनपद सभापति श्री मिश्रा ने कहा कि इसी तरह की समस्या करकी सब स्टेशन के तहत आने वाले क्षेत्र में भी है, जिम्मेदारों को तत्काल प्रभाव से व्यवस्था सुधारनी चाहिए।
बिजली की भारी कटौती से मचा हाहाकार, जागो डबल इंजन की सरकार - मिश्रा
kalyug ka gotala
0

Post a Comment