शासकीय राशि का दुरूपयोग निरंतर जारी
क्या है मामला
प्राप्त जानकारी के अनुसार जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत मसीरा में सचिव व सरपंच के जुगल जोड़ी के द्वारा अपने मनमाने तरीके से शासकीय राशि आहरित करके बिना किसी भी जरूरी स्थान पर निर्माण कार्य किया जा रहा है ग्राम पंचायत मसीरा के परिसर में स्कूल भी स्थित है और यदि एक अनुमान के अनुसार उस परिसर में लगभग चार शौचालय पहले से ही बने हुए हैं लेकिन सचिव व सरपंच के द्वारा अपने मनमाने तरीके से उसी परिसर में नए शौचालय का निर्माण कार्य करवाया जा रहा है जिससे साफ जाहिर होता है कि जिम्मेदारो के द्वारा शासकीय राशि का उपयोग के जगह पर दुरूपयोग किया जा रहा है अभी कुछ साल पहले ही ग्राम पंचायत में सामुदायिक शौचालय का निर्माण लगभग पांच लाख की लागत से निर्माण कराया गया है लेकिन सोचने वाली बात है कि अचानक ऐसी क्या जरूरत आन पड़ी कि आनन फानन में शासकीय राशि का उपयोग करके निर्माण कार्य करवाया जा रहा है और शासकीय राशि का दुरूपयोग किया जा रहा है
प्रशासनिक प्रतिक्रिया
इस निर्माण कार्य के संदर्भ में जब ग्राम पंचायत मसीरा के सचिव से फोन के माध्यम से संपर्क करके इस निर्माण कार्य के संदर्भ में जानकारी चाही गई तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा और जानकारी देने से किनारा कर लिया गया
महेंद्र उर्मालिया
सचिव
ग्राम पंचायत मसीरा

Post a Comment