*बीएनएस में प्रथम एफआईआर 14:32 बजे थाना जयसिंहनगर में दर्ज होने पर एडीजीपी डीसी सागर ने थाना प्रभारी जयसिंहनगर एवं स्टॉफ को प्रशंसा से पुरस्कृत किया।*
जिला शहडोल में दिनांक 01.07.2024 को समय 15:11 बजे थाना जैतपुर में अपराध क्र. 302/2024 धारा 296, 115(2), 351(3) बीएनएस, समय 20:37 बजे थाना ब्यौहारी में अपराध क्र. 413/2024 धारा 115, 296, 351(3) बीएनएस, समय 18:55 बजे थाना जैतपुर में अपराध क्र. 303/2024 धारा 331(3), 305ए बीएनएस, समय 18:23 बजे थाना सिंहपुर में अपराध क्र. 128/2024 धारा 296, 115(2), 351 बीएनएस, समय 21:00 बजे थाना सिंहपुर में अपराध क्र. 129/2024 धारा 296, 115(2), 351(2), 3(5) बीएनएस, समय 14:32 बजे थाना जयसिंहनगर में अपराध क्र. 284/2024 धारा 281, 125ए बीएनएस, समय 15:47 बजे थाना पपौंध में अपराध क्र. 136/2024 धारा 331(4), 305ए बीएनएस में दर्ज हुए हैं।
इसी प्रकार, जिला उमरिया में दिनांक 01.07.2024 को समय 20:00 बजे थाना नौरोजाबाद में अपराध क्र. 299/2024 धारा 296, 115(2), 351(2) बीएनएस दर्ज हुआ है। जिला अनूपपुर में दिनांक 01.07.2024 को समय 19:13 बजे थाना भालूमाड़ा में अपराध क्र. 273/2024 धारा 296, 115(2), 351(3), 3, 5 बीएनएस, समय 20:12 बजे थाना भालूमाड़ा में अपराध क्र. 274/2024 धारा 296, 115(2), 351(3), 333, 35 बीएनएस एवं समय 22:25 बजे थाना भालूमाड़ा में अपराध क्र. 275/2024 धारा 296, 115(2), 351(3), 3,5 बीएनएस दर्ज हुए हैं।
सभी पुलिस अधीक्षकों को नए कानून के संबंध में अपने अधीनस्थ थाना प्रभारी एवं विवेचकों को निरंतर अध्ययन करते रहने के लिए प्रोत्साहित किया गया।
मुठ्ठी में कुछ सपने लेकर, भरकर जेबों में आशाएं।
दिल में है अरमान यही, कुछ कर जाएं… कुछ कर जाएं…

Post a Comment