जनपद पंचायत जयसिंहनगर की महिला बाल विकास एवम् स्वास्थ्य समिति के सभापति राजेश मिश्रा एडवोकेट ने बताया कि उक्त सभी गांव विद्युत आपूर्ति केंद्र कनाडी से सम्बद्ध हैं जो विद्युत वितरण कंपनी उपकेंद्र जयसिंहनगर अंतर्गत आते हैं। मिश्रा ने कहा कि गत दिनों क्षेत्र के किसानों एवम् रहवासियों ने विद्युत व्यवस्था में सुधार करने जिम्मेदार अधिकारियों को ज्ञापन देने के साथ ही अन्य माध्यमों से भी विद्युत की बदहाल व्यवस्था में सुधार हेतु आवाज उठाई लेकिन आज तक जिम्मेदारों के कानों में जूं तक नहीं रेंगा, बदहाल व्यवस्था जस की तस है । मिश्रा ने कहा कि गत दिनों संभाग के कमिश्नर महोदय ने भी बिजली की व्यवस्था में सुधार करने अधिकारियों को निर्देश दिए थे लेकिन यहां तो कमिश्नर का आदेश भी बेअसर है, सत्ताधारी नुमाइंदे भी अपनी रोटियां सेंकने में व्यस्त हैं उन्हें ग्रामीणों की समस्याओं से कोई सरोकार नहीं है? मिश्रा ने कहा कि अगर कुछ दिनों तक अल्पवर्षा और विद्युत् कटौती एवम् लोबोल्टेज की यही स्थिति रही तो उक्त गांवों में अकाल की स्थिति निर्मित हो जायेगी तथा लोग मौसमी बीमारियों की चपेट भी आ सकते हैं। जनपद सभापति मिश्रा ने जिम्मेदारों से तत्काल विद्युत व्यवस्था में सुधार करने की अपेक्षा प्रकट की है।
शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। तहसील क्षेत्र जयसिंहनगर अंतर्गत आने वाले गांव मसीरा, वंचाचार, अटरिया, अंतौली, आमानार, हरदुआ, दतारी, पसौढ, करपा, हरतला, घियार, ठेंगरहा, देवरी, बैरिहा सहित अन्य गांव भारी अल्पवर्षा की चपेट में हैं। उक्त गांवों के रहवासी पानी की कमी एवम् भीषण गर्मी से हलाकान हैं। अल्पवर्षा से कृषि कार्य बुरी तरह प्रभावित है, धान की रोपाई नहीं हो पा रही है। उक्त गांव बिजली की भारी कटौती तथा लोबोल्टेज की समस्या से भी ग्रसित हैं। सिंचाई के लिए बिजली मिलना तो दूर पेयजल के लिए तक विद्युत पंप नहीं चल पा रहे हैं । अगर कुछ घंटे के लिए बिजली आ भी गई तो बोल्टेज इतना कम कि पंखे घूम ही नहीं पा रहे हैं।

Post a Comment