शहडोल। "एक पेड़ माँ के नाम" अभियान में आदरणीय पुलिस महानिदेशक महोदय के निर्देशन में संपूर्ण म.प्र. के पुलिस विभाग द्वारा एक लाख पंद्रह हज़ार पेड़ लगाने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है।
एडीजीपी डीसी सागर ने बताया कि शहडोल जोन में 4084 पेड़ लगाने का लक्ष्य है।
शहडोल ज़ोन अंतर्गत जिला शहडोल ने 2515 पेड़, उमरिया ने 1100 पेड़ और अनूपपुर ने 469 पेड़ लगाए जाने का आंकलन कर निर्धारित किया है।
ये पौधे वन विभाग द्वारा पुलिस की विभिन्न ईकाइयों को उपलब्ध कराए जाएंगे।
"मुट्ठी भर सपने लेकर,भरकर जेबों में आशाएं।
दिल में है अरमान यही, कुछ कर जाएँ, कुछ कर जाएँ।"


Post a Comment