प्रशासन का चला बुलडोजर- हाल ही में जयसिंहनगर प्रशासन द्वारा अतिक्रमण हटाने की कार्यवाही तो की गई किंतु वह महज एक ही स्थल के लिए किया गया जबकि बाकी अतिक्रमणकारी अभी भी सुख और चैन से बैठे हुए हैं आखिर प्रशासन की कार्यवाही उन पर कब होगी जबकि प्रशासन को चाहिए की जयसिंहनगर अंतर्गत उन जगहों को जो अतिक्रमण के दायरे में आ रहे हैं उन्हें सुनिश्चित कर उनसे शासकीय भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया जाना चाहिए यही नहीं बल्कि राजस्व विभाग से लगे शासकीय भूमियों पर भी लोगों द्वारा अवैध रूप से कब्जा कर निर्माण कार्य किया जा चुका है फिर भी राजस्व विभाग द्वारा उस पर ध्यान क्यों नहीं दिया जा रहा।
शासकीय भूमि पर सरकारी कर्मचारियों का अतिक्रमण:- राजस्व विभाग जयसिंहनगर अंतर्गत कई जगहों पर शासकीय कर्मचारियों द्वारा शासकीय भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराया गया है जिस पर प्रशासन कब अपना बुलडोजर चलाएगी। क्या यह बात राजस्व के आला अधिकारियों को पता नहीं है या फिर वह जानबूझकर इन बातों से अपना मुंह मोड़ रहे हैं।
अतिक्रमण मुक्त से विवादों की स्थितियां निर्मित:- लोगों द्वारा जिस भूमि पर अतिक्रमण कर निर्माण कार्य कराया गया था उस पर प्रशासन द्वारा कार्यवाही करते हुए बुलडोजर तो चलवाया गया किंतु उस भूमि को सुरक्षित न करने के कारण विवादों की स्थितियां निर्मित होती हुई दिखाई दे रही है जब प्रशासन द्वारा स्थल को खाली करवाया ही गया तो नगर पंचायत को चाहिए था कि वहां पर तार के माध्यम से उस रास्ते को बंद करवाना था जिससे विवादित स्थितियां उत्पन्न ना हो।

Post a Comment