*सबसे बड़ा सवाल क्या अवैध शराब पैकारी व बिक्री पर लगेगी रोक*
*गाँव गाँव मे बिक रही है अवैध अंग्रेजी शराब*
*अवैध पैकारी मे संलिप्त ठेकेदार के गुर्गो को नहीं है क़ानून का भय*
शराब माफियाओ के द्वारा खुलेआम शराब की पैकारी के इस कृत्य को देखकर के एक बात तो साफ है की शराब ठेकेदार व उनके गुर्गो के अन्दर पुलिस व क़ानून का एक भी डर नहीं है जिसका सबसे सबसे बड़ा उदाहरण है की शराब ठेकेदार के गुर्गो के द्वारा खुलेआम चार पहिया वाहन के माध्यम से जगह जगह शराब की खेप पहुंचाई जा रही है साथ साथ शराब ठेकेदार अपने गुर्गो के माध्यम से कवरेज को रोकने के लिए तरह तरह के हथकंडे अपनाये जा रहे है जिससे इस अवैध शराब की पैकारी मे आने वाली समस्या दूर हो सके और ठेकेदार का यह अवैध पैकारी का खेल बिना किसी भी रोक के निरंतर जारी रहे।
*बढ़ रही आपराधिक घटनाएं*
ग्रामीण क्षेत्रों मे जगह जगह पर शराब आसानी से मिलने का सबसे बड़ा इजाफा आपराधिक घटनाओ मे हुआ है जिससे शाम होते ही जगह जगह पर शराबियों का जमावड़ा लग जाता है जो रात का अधेरा होते ही आपराधिक घटनाओ मे परिवर्तित हो जाता है
*क्या होंगी कार्यवाही*
शराब ठेकेदार के द्वारा करवाये जा रहे इस अवैध शराब पैकारी व विक्री के इस खेल मे क्या आबकारी विभाग के द्वारा रोक लगया जायेगा या इस बार भी शराब माफिया आबकारी विभाग व पुलिस प्रशासन पर भारी पड़ेगा..


Post a Comment