शहडोल/जयसिंहनगर। 15 अगस्त 2024 को 78 वां स्वतंत्रता दिवस के उपलक्ष में जहां पूरा देश देशभक्ति में डूबा हुआ था जिसके साथ जयसिंहनगर अंतर्गत सभी विभागों में इस कार्यक्रम को बड़े ही हर्षोल्लास से मनाते हुए सभी विद्यालय के छात्र छात्राओ द्वारा प्रभात फेरी निकाली गई इसी तारतम्य मे स्थानीय जयसिंहनगर के सीएम राइज विद्यालय के प्रांगण पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया यह कार्यक्रम जनपद पंचायत जयसिंहनगर एवं राजस्व विभाग अंतर्गत रखा गया जहां पर सर्वप्रथम जनपद पंचायत अध्यक्ष मालती सिंह द्वारा ध्वजारोहण करते हुए कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया सीएम राइज विद्यालय के प्रांगण पर स्थानीय विद्यालय के सभी छात्र-छात्राएं उपस्थित होकर ना ना प्रकार एवं मनमोहक प्रस्तुतियां प्रस्तुत की गई जिसमे ओ माई मेरी क्या फिक्र तुझे,जलवा तेरा जलवा जलवा के साथ साथ नाटक इत्यादि का प्रदर्शन छोटे-छोटे बच्चो द्वारा इस अंदाज में किया गया कि दर्शक झूमने लगे। स्काउट गाइड के छात्र-छात्राओं द्वारा सलामी दी गई। इस कार्यक्रम के दौरान, जनपद अध्यक्ष जयसिंहनगर अनुविभागीय अधिकारी जयसिंहनगर, तहसीलदार जयसिंहनगर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर, खंड शिक्षा अधिकारी जयसिंहनगर, जनप्रतिनिधि, सीएम राइज विद्यालय प्राचार्य, सभी विद्यालयों के शिक्षक एवं छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।
सीएम राइज विद्यालय के खेल मैदान में ना ना प्रकार के कार्यक्रम हुए आयोजित
kalyug ka gotala
0


إرسال تعليق