नवागत पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जोन ने पुलिस अधिकारियों की ली बैठक


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। आज दिनांक 17 अगस्त 2024 को, नवागत पुलिस महानिरीक्षक शहडोल जो़न, शहडोल, अनुराग शर्मा द्वारा शहडोल जिले के पुलिस अधिकारियों की बैठक ली गई, जिसमें उनके द्वारा अपनी प्राथमिकताओं एवं पुलिस अधिकारियों से उनकी अपेक्षाओं के बारे में विस्तृत रूप से बताया गया सभी थाना प्रभारियों एवं अनुविभागीय अधिकारी पुलिस का परिचय प्राप्त किया गया एवं उन्होंने प्रदेश की सम्मानित जनता की आशाओं के अनुरूप  जनोन्मुखी ,स्मार्ट पुलिसिंग के किए जाने की अपेक्षा की गई, साथ ही क्षेत्र में व्याप्त सामाजिक बुराइयों को दूर करने में भी अपना यथासंभव सहयोग देने की बात कही गई। पुलिस का मुख्य कार्य अपराध एवं अपराधियों से संबंधित होता है, अपराध का फ्री रजिस्ट्रेशन हो अपराध की समयबद्ध विवेचना हो एवं अपराध का त्वरित निराकरण हो, इसके साथ ही साथ अपराध का प्रिवेंशन भी हो। पुलिस रियेक्टिव पुलिसिंग न करके प्रोएक्टिव पुलिसिंग करे, साथ ही साथ महिलाओं, बुजुर्गों व समाज के कमजोर वर्गों के प्रति पूर्ण संवेदना के साथ अपना कर्तव्य निष्पादन करे। साइबर अपराधों के विरुद्ध जागरूकता अभियान चलाया जाए।

Post a Comment

أحدث أقدم