विश्व हिंदू परिषद प्रखंड जयसिंहनगर की बैठक संपन्न


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। दिनांक 17 अगस्त 2024 को विश्व हिंदू परिषद प्रखंड जयसिंहनगर की बैठक का आयोजन विश्रामगृह जयसिंहनगर में परिषद के प्रखंड अध्यक्ष सुरेंद्र शुक्ला कल्लू भैया के अध्यक्षता में संपन्न हुआ बैठक के दौरान आज के विषय विश्व हिंदू परिषद के स्थापना दिवस के 60 वर्ष पूर्ण होने पर प्रखंड स्तर पर बृहद रूप में स्थापना दिवस कार्यक्रम आयोजित किए जाने संबंध पर विस्तार पूर्वक चर्चा किया गया साथ ही कार्यक्रम की रूपरेखा तैयार किया गया एवं विकासखंड जयसिंहनगर के सभी ग्रामों में विश्व हिंदू परिषद की ग्राम समिति (टोली) बनाई जाने हेतु विस्तृत चर्चा एवं दायित्व निर्धारण सुनिश्चित किया गया बैठक के दौरान सामाजिक समरसता प्रमुख राजेश गुप्ता द्वारा जानकारी दी गई की हमारे जयसिंहनगर में  आवारा पशुओं की मृत्यु रात्रि में वाहनों द्वारा ठोकर की वजह से बहुत ज्यादा हो रही है इस हेतु आपने आवारा पशुओं के गले में रेडियम पट्टा बांधने हेतु लगभग 500 पट्टा खरीद कर लाये हैं। यदि सभी आवारा मवेशियों के गले में रेडियम लगे पट्टा बांध दिया जाये तो रात में मवेशियों के साथ दुर्घटना बंद हो सकती है और हम बेजुबान मवेशियों की मौत रोक सकते हैं। उपरोक्त सूचना से प्रभावित होकर बजरंग दल की टोली एवं उपस्थित सभी सदस्यों ने आज सायं से ही आवारा मवेशियों के गले में रेडियम लगा पट्टा बांधने का बीड़ा उठाया है जो कि सराहनीय है।


आज की बैठक में सर्वसम्मति से विश्व हिंदू परिषद की स्थापना दिवस समारोह दिनांक 01.09.2024 रविवार को दोपहर 2 बजे से 5 बजे तक वृहद कार्यक्रम किया जाना सुनिश्चित किया गया, साथ ही ग्राम स्तरीय समिति टोली बनाये जाने हेतु कार्यकारिणी के सभी सदस्यों की जिम्मेदारी सुनिश्चित किया गया तत्पश्चात प्रखंड अध्यक्ष द्वारा आभार व्यक्त कर आज दिनांक की बैठक संपन्न की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post