कमिश्नर कार्यालय से कारण बताओं नोटिस जारी होने के बाद भी सीएमओ के कार्य व्यवहार में नहीं आया बदलाव

*नगर परिषद जयसिंहनगर मे भारी सीएमओ की तानाशाही*


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। एक और जहां मध्यप्रदेश शासन के द्वारा सभी प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश जारी किया गया है कि समस्त प्रशासनिक अधिकारी अपने मुख्यालय में निवास कर शासकीय कार्यों को संपादित करें जिससे सभी मुख्यालय सुचारू रूप से संचालित  किया जा सके और सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आम जनता तक पहुंच सके लेकिन अभी भी कुछ प्रशासनिक अधिकारियों की मनमानी पर रोक नहीं लग पा रहा तभी तो  उच्च अधिकारियों के द्वारा निर्देश जारी होने के बाद भी सीएमओ नगर परिषद जयसिंहनगर अपनी मनमानी करने से बाज नहीं आ रहे क्योंकि कुछ समय पूर्व इन्हें कमिश्नर कार्यालय से कारण बताओं नोटिस जारी होने के बाद भी अभी तक सीएमओ नगर परिषद जयसिंहनगर के मनमानी पर कोई अंकुश नहीं लग पाया है 

                         *क्या है मामला*


प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर परिषद जयसिंहनगर के सीएमओ निशांत ठाकुर की मनमानी अपने चरम सीमा पर है एक ओर जहां शासन के दिशा निर्देशानुसार समस्त प्रशासनिक अधिकारियों को अपने मुख्यालय पर निवास कर अपने विभाग के कार्यों को सही रूप से संचालित करने को कहा जाता है लेकिन इसके विपरीत सीएमओ नगर परिषद जयसिंहनगर के द्वारा शासन के आदेश को ठेका दिखाते हुए अपने मनमाने तरीके से नगर परिषद जयसिंहनगर का संचालन कर रहे है सीएमओ के इन कारनामो के कारण शासन के मंशारूप जनकल्याणकारी योजनाओं के क्रियान्वयन ना होने से नगर वासियों को भारी समस्या का सामना करना पड़ रहा है सीएमओ नगर परिषद जयसिंहनगर के इन कारनामों को भाजपा मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर रामनारायण पाण्डेय के द्वारा शहडोल सम्भाग के तत्कालीन कमिश्नर बी.एस.जामोद के समक्ष उपस्थित होकर रखा था जिस पर संज्ञान लेते हुए कमिश्नर कार्यालय शहडोल के द्वारा दिनांक 28/06/2024 को सीएमओ नगर परिषद जयसिंहनगर निशांत ठाकुर को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया था जारी पत्र मे उल्लेख किया गया था की आपके द्वारा अपने पदीय दायित्वो का भली भाति निर्वहन न करते हुए स्वेच्छाचरित्र व अनुशासनहीनता व कर्तव्यविमुखता को परिलक्षित करता है आपका यह कृत्य मध्यप्रदेश सिविल सेवा आचरण नियम 1965-के नियम 3 के विपरीत व दण्डनीय है इस कारण बताओ नोटिस का जवाब सात दिवस के अन्दर मांगा गया था जिस पर सीएमओ नगर परिषद जयसिंहनगर के द्वारा उच्च अधिकारियों को इस कारण बताओ नोटिस का जवाब भी दिया गया होगा लेकिन इस नोटिस के जवाब के बाद भी आज दिनांक तक में सीएमओ नगर परिषद जयसिंहनगर के मनमाने कारनामो मे आज दिनांक तक कोई रोक नहीं लग पाई है और इसमें सबसे मज़े की बात तो यह है की सीएमओ साहब तो प्रतिदिन कार्यालय आना तो दूर की बात है साथ ही अपना फ़ोन भी बन्द रखते है और यदि फ़ोन चालू भी है तो फ़ोन की घन्टी बजने के बाद भी उठाना मुनासिब नहीं समझते है और साहब के इस रवैये के कारण नगरवासी अपने कामों को लेकर के भटकते रहते है कई दिनों के चक्कर लगाने के बाद ही सीएमओ साहब से भेट हो जाना भी किसी तीर्थ यात्रा मे जा कर के दर्शन करने से कम नहीं लगता है इसके साथ ही नगर परिषद मे चल रहे सीएमओ के मनमाने को देखने के बाद भी नगर के जनप्रतिनिधियों की मौन स्वीकृति भी इनके हौसले को और भी बल मिल रहा है और एक खुला मैदान मिला है जिस पर सीएमओ साहब अपने मनमाने तरीके से खुली उड़ान भर रहे है

Post a Comment

Previous Post Next Post