सोशल मीडिया, जनसुनवाई व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का किया जा रहा निराकरण।
राजस्व महा अभियान के तहत राजस्व प्रकरणों का हुआ निराकरण
कलेक्टर श्री तरूण भटनागर द्वारा जनसुनवाई, सोशल मीडिया, सीएम हेल्पलाइन व अन्य माध्यमों से प्राप्त शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए जा रहे है व अधिकारियों द्वारा प्रत्येक समय-सीमा की बैठक में कलेक्टर को निराकरण की प्रगति की स्थिति से अवगत कराया जा रहा है। साथ ही राजस्व प्रकरणों के निराकरण हेतु गांव-गांव राजस्व अधिकारी पहंुच रहें है व समग्र ई-केवाईसी के कार्य शिविर आयोजित कर किया जा रहा है।
गौरतलब है कि राजस्व महा अभियान के दौरान अनुविभागीय अधिकारी राजस्व श्री अरविंद शाह, श्रीमती अमृता गर्ग, श्रीमती प्रगति वर्मा, श्री नरेंद्र सिंह, तहसीलदार, नायब तहसीलदार सहित राजस्व विभाग के अन्य मैदानी अमले द्वारा निरंतर राजस्व प्रकरणों का निराकरण किया जा रहा है व राजस्व महा अभियान 31 अगस्त 2024 तक जारी रहेगा।

Post a Comment