*जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत मुदरिया टोला का मामला*
शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। शहडोल जिले के जनपद पंचायत जयसिंहनगर के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत मुदरिया मे सरपंच पति व सचिव की जुगलजोड़ी के द्वारा ग्राम पंचायत मे होने वाले समस्त निर्माण कार्यों मे गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य करवा कर अपने मनमाने तरीके से शासकीय राशि का आहरण कर भ्रष्टाचार की इबारत लिखी गई। जिसकी शिकायत ग्राम पंचायत मुदरिया टोला के उपसरपंच व पंच गणों ने कलेक्टर शहडोल से की थी जिस पर सज्ञान लेते हुए तत्कालीन कलेक्टर के द्वारा जनपद पंचायत जयसिंहनगर के मुख्यकार्यपालन अधिकारी को जांच के लिए आदेशित किया गया था जिस पर जांच टीम के द्वारा एक महीने के अंदर जांच पूरी करके प्रतिवेदन पेश करना सुनिश्चित हुआ लेकिन एक महीने तो ठीक यहाँ 6 महीने से ज्यादा का समय बीत जाने के बाद भी मामला अभी भी जस का तस पड़ा हुआ हैं और इसमें मज़े की बात तो यह हैं की जब भी जांच के विषय मे जिम्मेदारो से बात की जाती हैं तो उनका बस एक ही रटा रटाया जवाब मिलता हैं की जांच जारी हैं जैसे ही पूरी होंगी उसके बारे मे प्रतिवेदन के माध्यम से जानकारी उच्च अधिकारियों के समक्ष पेश कर दिया जायेगा अब देखने वाली बात यह होंगी की आखिर कब यह जांच पूरी होती हैं और इसका प्रतिवेदन उच्च अधिकारियों तक पहुँच पाता हैं जनपद पंचायत जयसिंहनगर के लगभग एक दर्जन से अधिक ग्राम पंचायतो मे हुए भ्रष्टाचार के मामलों मे पहले भी जांच कमेटी बनाई गयी हैं लेकिन ज्यादातर मामले आज भी फ़ाइलो मे दबे हुए हैं।

Post a Comment