शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। टीवीएस मोटर कम्पनी ने अपनी लोकप्रिय उत्पाद स्कूटी जुपिटर 110 को नए स्वरुप मे बाजार मे लान्च किया है लम्बे समय के बाद जुपिटर को कम्पनी के द्वारा नये स्वरूप नये वेरिऐट से लेस करने के पश्चात् कम्पनी ने शहडोल सम्भाग के डीलर स्नेहा टीवीएस शोरूम मे लान्च किया गया स्नेहा टीवीएस शोरूम मे आयोजित एक संक्षिप्त कार्यक्रम मे भारतीय जनता पार्टी मण्डल जयसिंहनगर के मण्डल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय के मुख्य अतिथि मे टीवीएस जुपिटर 110 स्कूटी के नए स्वरूप को लान्च किया गया कार्यक्रम के प्रारम्भ मे मण्डल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय का स्नेहा टीवीएस के डायरेक्टर रावेन्द्र शर्मा ने पुष्प गुच्छ भेट कर स्वागत किया तत्पश्चात मण्डल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय ने नए कलर की टीवीएस जुपिटर 110 का पुष्पाहार से स्वागत कर लंन्चिंग किया इस अवसर पर उपस्थित जनों का स्वागत करते हुए शोरूम के डायरेक्टर रावेन्द्र शर्मा ने टीवीएस के नए स्वरुप के सम्बन्ध मे विस्तृत जानकारी देते हुए अपने सेवा भावी कार्यों के संकल्प को दोहराया उन्होंने ने बताया की टीवीएस जुपिटर स्कूटी की लोकप्रियता का अंदाजा इसी बात से लगया जा सकता है की शहडोल जिले के बाजार मे आने से पहले ही आधा दर्जन से अधिक नए वेरियट की जुपिटर स्कूटी बुक हो चुकी है मण्डल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय ने अपने सम्बोधन मे कहा की व्यापार मे ग्राहको की संतुष्टि व विश्वास ही सबसे बड़ी पूंजी है जिसे स्नेहा टीवीएस परिवार ने सजोकर कर रखा है उन्होंने ने कहा की जयसिंहनगर ही नहीं बल्कि आसपास के लगभग अधिकांश जगहों के रावेन्द्र शर्मा के ग्राहक संतुष्टि व विश्वास के व्यापार का कोई शानी नहीं हैं
स्नेहा टीवीएस के स्टाप के कर्मचारियों ने स्कूटी के सम्बन्ध मे विस्तार से जानकारी देते हुए बताया की कम्पनी ने जुपिटर को अपडेट कर नए डिजाइन से लेकर ज्यादा फीचर्स और इटीग्रेटेड स्टार्टर जनरेटर वाला नया इंजन दिया हैं इसे चार वेरियंट और छः कलर आप्शन मे पेश किया गया हैं उन्होंने ने बताया की इसमें फूल-विडथ, लाइट बार,ब्लूटूथ कनेक्टिंग के साथ एलसीडी,इस्टरुमेन्ट वलस्टर दिया गया हैं साथ ही फॉलो मी हेडलैप, एडवास्ट ट्रिप समरी, कार्बन सेविंग इनफार्मेशन, मोबाइल चार्जर हैं टीवीएस जुपिटर के लान्चिंग के अवसर पर स्नेहा टीवीएस शोरूम के डायरेक्टर रावेन्द्र शर्मा, भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय,सिद्धनाथ शर्मा,जगदम्बा तिवारी,संदीप तिवारी,संतोष नामदेव,राकेश गुप्ता,सीतेन्द्र पयासी,रविप्रकाश शुक्ला,राजेन्द्र शर्मा व स्नेहा टीवीएस के समस्त स्टाप उपस्थित रहे!

Post a Comment