कलेक्टर कार्यालय में आयोजित हुई जनसुनवाई


शहडोल(सीतेंद्र पयासी) 17 सितम्बर 2024- आज कलेक्टर कार्यालय के सोन सभागार में साप्ताहिक जनसुनवाई आयोजित की गई। जनसुनवाई में डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे ने शहडोल जिले के दूर-दराज के क्षेत्रों से आए लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित विभाग के अधिकारियों को दिए।  जनसुनवाई में रेखा बाई दाहिया ग्राम चकरवाह तहसील जयसिंहनगर ने आवेदन देकर बताया कि मैनें कई बार प्रधानमंत्री आवास योजना का लाभ लेने एवं लाडली बहना योजना का लाभ लेने हेतु आवेदन किया है। इसके बावजूद भी मुझे इन दोनों योजनाओं का लाभ नहीं मिला है। उनका कहना था कि उन्हें प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लाडली बहना योजना का लाभ दिलाया जाए। जिस पर डिप्टी कलेक्टर श्री भागीरथी लहरे ने संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर प्रधानमंत्री आवास योजना एवं लाडली बहना योजना का लाभ दिलाने की कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

जनसुनवाई में प्यारेलाल बर्मन पिता  बटई लाल  बर्मन निवासी अमराडण्डी धनपुरी जिला शहडोल ने आवेदन देते हुए बताया कि मैं मजदूरी करके अपने परिवार का पालन पोषण करता हूं । मैं शासन के मापदण्डों के अनुसार गरीबी रेखा की श्रेणी में आता हूं मैंने अपने नाम से राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन भी किया हैं लेकिन अभी तक मेरे नाम से कोई राशन  नहीं बन पाया है और न ही मेरा नाम गरीबी रेखा की श्रेणी में जोड़ा गया। उनका कहना था कि उनका नाम गरीबी रेखा की श्रेणी में जोड़ कर उनके नाम से राशन कार्ड बनवा दिया जाए। जिस पर डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे ने संबंधित विभाग के अधिकारी की ओर आवेदन प्रेषित कर मामले की जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिए।

इसी प्रकार डिप्टी कलेक्टर भागीरथी लहरे ने जनसुनवाई के दौरान शहडोल जिले के दूर-दराज क्षेत्रों से आए अन्य लोगों की समस्याएं एवं शिकायतें सुनी तथा निराकरण के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए। 

जन सुनवाई में अतिरिक्त मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री मुद्रिका सिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी भी उपस्थित रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post