तहसीलदार जयसिंहनगर सुषमा धुर्वे ने कहा कि आगामी त्यौहार को ध्यान में रखते हुए कानून व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था, फायर ब्रिगेड, पेयजल सहित सभी आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाएंगी। उन्होंने निर्देश दिए कि गणेश उत्सव समितियां पण्डालों में अस्थाई विद्युत कनेक्शन प्राप्त कर ही विद्युत का उपयोग करें। ध्वनि विस्तारक यंत्रों का उपयोग करते समय उच्चतम न्यायालय के निर्देशों का कड़ाई से पालन करतें हुए मूर्ति विर्सजन वाले स्थानों में गोताखारों, रस्सी जैसे अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित कराएं। मूर्ति विसर्जन एवं जुलूस के लिए समय निर्धारित कर रैली निकाली जाए तथा किसी भी प्रकार से लोगों को परेशानी न हो यह भी सुनिश्चित किया जाए।
*इनकी रही उपस्थिति*
थाना परिसर मे आयोजित शान्ति समिति कि बैठक मे मुख्य रूप से थाना प्रभारी जयसिंहनगर एस.पी.चतुर्वेदी,तहसीलदार जयसिंहनगर सुषमा धुर्वे,नायब तहसीलदार अंकिता पाण्डेय,सीएमओ नगर परिषद निशान्त ठाकुर, एपीओ मनोज मिश्रा,भाजपा जिला उपाध्यक्ष सतिका तिवारी,भाजपा मण्डल अध्यक्ष रामनारायण पाण्डेय,मण्डल उपाध्यक्ष रावेन्द्र शर्मा,मण्डल उपाध्यक्ष दिवाकर पयासी,निर्मल द्विवेदी,सम्पत मिश्रा,आदेश शुक्ला (राजा),नीरज शर्मा,चन्द्रमा तिवारी,ओमप्रकाश शुक्ला,मुकेश गौतम, वेदप्रकाश द्विवेदी,दीपक पयासी,रज्जाक खान,वेदप्रकाश द्विवेदी,रोहणी कोल,मेराज अली, सुरेन्द्र सोनी,हरिशरण सिंह कवर,पत्रकार संघ के ब्लॉक अध्यक्ष राकेश गुप्ता,सुनील द्विवेदी,राजेंद्र शर्मा,रविप्रकाश शुक्ला व नगरवासी उपस्थित रहे।


Post a Comment