ग्राम पंचायत कतिरा में स्वच्छता ही संस्कार कार्यक्रम आयोजित


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। स्वच्छता पखवाड़ा के तहत 14 सितंबर से 02 अक्टूबर तक स्वभाव स्वच्छता-संस्कार के तहत विद्यालय, मंदिर ,अस्पताल अन्य गवर्नमेंट भवनो मे श्रम आधारित स्वच्छता का कार्यक्रम मध्यप्रदेश सरकार द्वारा संचालित है।

मोहन सरकार ने 'स्वच्छता पखवाड़ा' के टहत 'स्वभाव स्वच्छता-संस्कार स्वच्छता' कार्यक्रम अंतरगत आज दिनांक 19 सितंबर के दिन सिद्धबाबा आश्रम चूंदी नदी में स्वच्छता सेवा का कार्य मंदिर परिषर में झाड़ू लगा कर एवं मंदिर की सफाई करके किया गया साथ ही स्वच्छता की शपथ ली।

    स्वच्छता ही संस्कार कार्यक्रम में इनकी रही भागीदारी

ग्राम पंचायत सरपंच कलावती कोल के साथ रावेंद्र शर्मा, रोहणी प्रसाद ,जगदंबा तिवारी , वेद प्रकाश द्विवेदी ,शुशील सोनी,संजीव कुमार साकेत, उमाकांत शर्मा, बिट्टी बाई,संतोष नामदेव सचिव ,सुमन द्विवेदी सहायक सचिव,सुनील , शोभन यादव, सागर कोल आदि लोग स्वच्छता कार्यक्रम में शामिल हुए ।

Post a Comment

Previous Post Next Post