शहडोल/ जयसिंहनगर(सीतेंद्र पयासी)। सीएम राइज विद्यालय के खेल मैदान में रावण दहन की तैयारी एवं सजा-सज्जा का कार्य जोरों से चल रहा है रावण के पुतले का निर्माण कराने की जिम्मेदारी दशहरा उत्सव समिति जयसिंहनगर द्वारा लिया गया है जिनके द्वारा अपने कार्यों को बखूबी तरह से निभाया जा रहा है यह दशहरा उत्सव लगातार कई वर्षों से इसी तरह से मनाया जा रहा है जहां पर कमेटी के सदस्य नवरात्रि के पूर्व दिन से ही अपनी योजनाओं का क्रियान्वयन करने का प्रयास करते हैं एवं अपनी संस्कृति को समाज में अलख की तरह जागने को उत्साहित रहते हैं क्योंकि दशहरा का यह त्यौहार असत्य पर सत्य की विजय का प्रतीक माना जाता है रावण दहन से कुछ समय पूर्व राम एवं रावण की झांकियां लोगों के समक्ष प्रस्तुत की जाती है इन दोनों के मध्य लंबे समय तक संवाद चलता रहता है इस दशहरा पर्व को मनाने को लेकर लोगों का उत्साह हमेशा ही बना रहता है कमेटी जिनके द्वारा यह कार्य करवाया जाता है उनमें सुशीला शुक्ला नगर परिषद अध्यक्ष जयसिंहनगर संरक्षक, आदेश शुक्ला सह संरक्षक,सीतेंद्र पयासी अध्यक्ष, निलेश गुप्ता संयोजक, दिवाकर पयासी उपाध्यक्ष, राकेश गुप्ता उपाध्यक्ष, दिनेश पयासी सचिव, पंकज पांडेय सचिव, शिवांश पयासी सह सचिव, वेद प्रकाश द्विवेदी कोषाध्यक्ष, ऋषभ द्विवेदी सदस्य जो अपनी भूमिका का निर्वहन बड़ी ही बखूबी से निभाने का भर्षक प्रयास करते हैं।
41 फुट विशाल रावण के पुतले की तैयारी जोरो पर
kalyug ka gotala
0



Post a Comment