पुलिस ने दो जुआ फड़ में मारा छापा, दस जुआडी गिरफ्तार, छः हजार रूपए जप्त

अनूपपुर(सीतेंद्र पयासी)। जिले के रामनगर थाना अंतर्गत ग्राम आमाडांड कोयला खदान के सामने जंगल में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना तस्दीक एवं कार्रवाही हेतु मुखबिर के बताएं स्थान में जाने पर जंगल में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तों में रूपए - पैसे से हार जीत का दांव लगाकर जुआ खेलते मिले जिन्हें घेराबंदी कर पकड़ा। जिनमे रामचंद्र पिता जयपाल केवट निवासी गुल्लीडांड थाना बिजुरी, बाबूलाल पिता रुधन चौधरी निवासी सकोला थाना भालूमाडा, शिवजनम  पिता गौतम यादव निवासी पाराडोल थाना झगराखाँड,  ओमनरेश पिता भैयालाल चेरवा निवासी बेलिया थाना सोनहत छत्तीसगढ़ के मिले जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते और नगदी  2370 रुपए मिले।

दूसरे मामले में सत्यनारायण यादव के घर के पास, सीएचपी रोड राजनगर में कुछ व्यक्ति जुआ खेल रहे हैं। सूचना पर पुलिस पहुँचकर जुआ खेलने पर छापामार कार्यवाही की गई। सत्यनारायण यादव के घर के आगे झाड़ियों में कुछ व्यक्ति ताश के पत्तो पर रुपये पैसे से हार जीत का दाँव लगाकर जुआ खेलते मिले, जिन्हे घेराबंदी कर पकड़ा। जिनमे राजाराम पिता मटरू सोनकर, राजू गुप्ता पिता श्याम नारायण गुप्ता, नौशाद अली पिता नैमुद्दीन ख़ान, पुरुषोत्तम पिता धनराज जोगी  सभी निवासी सीएचपी रोड राजनगर थाना रामनगर जिला अनूपपुर, संतोष उर्फ दारा शाह पिता भगवान शाह निवासी सीआरओ दफाई राजनगर थाना रामनगर, सुरेंद्र पिता रामकिशन गुप्ता निवासी चर्च के पास राजनगर थाना रामनगर अनूपपुर जिनके कब्जे एवं जुआ फड़ से ताश के 52 पत्ते तथा नगदी 3660 रुपए रुपए जुआ एक्ट के तहत विधिवत जप्त कर जुआरियों के विरुद्ध दोनों मामलों में जुआं एक्ट के तहत कार्यवाही की गई।

Post a Comment

Previous Post Next Post