शहड़ोल(सीतेंद्र पयासी)। जिले के गोहपारु थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम धोनहा निवासी पीड़िता ने अपनी लिखित शिकायत दर्ज कराते हुए पुलिस अधीक्षक शहडोल को यह बताया था कि 1 अक्टूबर 2024 को मैं अपने घर में अपने चार साल के बेटे के साथ थी और मेरे पति मजदूरी का कार्य करने बगल के गांव गोहपारू गए हुए थे, उसी समय मोहल्ले का ही रहने वाला कमलेश पनिका मेरे घर पहुंचा और मेरी इज्जत लूटने का प्रयास करने लगा, जिसका मैंने जोरदार विरोध किया और अपने पति को फोन लगाने का प्रयास किया, जिस पर आरोपी कमलेश पनिका ने पीड़िता का मोबाइल तोड़ते हुए उसके साथ तब तक मारपीट की जब तक महिला गंभीर रूप से जख्मी नहीं हो गई। वारदात को अंजाम देकर आरोपी वहां से फरार हो गया। उसके बाद अपने पति के साथ पीड़ित महिला ने गोहपारू थाना पहुँचकर शिकायत दर्ज कराने पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ शांति भंग करने का मामला दर्ज कर महिला के साथ गाली गलौच कर थाना से भगा दिया था। उसके बाद पीड़ित महिला ने एसपी से शिकायत करके न्याय की गुहार लगाई थी, जिस पर एसपी ने मामले पर संज्ञान लेते हुए आरोपी के खिलाफ भारतीय न्याय सहिता (बी एन एस) 74, 296, 333, 115(2) 351 (3) की धारा के तहत मामला दर्ज करवाकर पीड़ित महिला को न्याय दिलवाया हैं।
खबर का असर महिला की अस्मत लूटने का प्रयास करने पर मामला दर्ज
kalyug ka gotala
0

Post a Comment