
शहडोल/उमरिया(सीतेंद्र पयासी)। सूत्रो से मिली जानकारी अनुसार मानपुर क्षेत्र के आसपास के गांव में इन दिनों शराब की अवैध बिक्री बड़े पैमाने पर हो रही है जिससे गांव का माहौल खराब हो रहा है गांव में देसी विदेशी शराब तथा किराना दुकानों पर आसानी से उपलब्ध है गांव में शाम को इन शराब के अड्डों पर शराबियों की टोलियां खुले में बैठकर शराब पीती नजर आती है इस दौरान महिलाओं का गांव में निकलना मुश्किल हो जाता है गांव के युवा वर्ग पर भी इसका खासा असर देखा जा सकता है जिले के मानपुर सैकड़ो गांव किराने की दुकानों पर शराब बेची जा रही है जहां किराना दुकानों पर देसी विदेशी मदिरा तथा ठंडी बियर आसानी से उपलब्ध हो जाती है हर छोटे-बड़े गांव में दो-चार दुकान खुली आसानी से देखी जा सकती है फिर भी कोई कार्यवाही नहीं की जा रही है स्कूल और आंगनबाड़ी के पास छलक रहे जाम जिले का दुर्भाग्य कहे की चंद रूपयो की लालच में जिम्मेदार आंख मूंदे हुए है गांव में शराब बिकने के कारण शिक्षा में भी पढ़ने वाले बच्चों पर भी प्रभाव पड़ता है लेकिन गांव में एकाद दुकान शराब ठेकेदार से मिली भगत पर खुलेआम हो रहा है बिक्री इसी तरह से एक रक्सा गांव है कई बार स्कूल के शिक्षकों ने दुकानदार को शराब बेचने से मना भी किया लेकिन दुकानदार कहता है कि जो करना हो कर लो नहीं बंद करूंगा मैं पुलिस वालों को पैसा देता हूं।
एक तरफ शासन अभियान चलाते हैं स्कूल से 100 मीटर की दूरी पर पान गुटका तंबाकू शराब दूरी होनी चाहिए और यहां हर दो कदम में शराब का ठेका खोल के रखे हैं। सभी ग्रामीणजन का कहना है बच्चों के साथ खिलवाड़ ना करें अगर शराब इनको बेचना ही है तो गांव के बाहर बेचें स्कूल के सामने ना बेंचें और आबकारी विभाग जानकारी होने पर भी नहीं करती कारवाई दुकान में शाम होते ही लगता है जमघट बताया जाता है कि रक्सा गांव के आसपास कई क्रेशर संचालित है और शाम 6:00 बजे के बाद जब क्रेशर में काम करने वाले मजदूरों की छुट्टी होती है तो वह थकान मिटाने मय खाने पहुंचते हैं और किराना दुकान में मेला लग जाता है और उनके शोर शराबे से आसपास के घरों की महिलाएं और बच्चे काफी भयभीत होते हैं क्योंकि शराब पीने के बाद गाली गलौज शुरू हो जाता है जिसका असर आसपास के बच्चों पर होता है और यह सिलसिला आधी रात तक चलता रहता है
जिम्मेदार आखिर क्यो है मौन
जब सब मिली भगत से हो रहा हो तो कोई क्या कर सकता है जब जिम्मेदार ही हिस्सेदार हो तो फिर भगवान ही मालिक है मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉक्टर मोहन यादव की सरकार कितना भी सुशासन का दावा करें लेकिन उमरिया जिले में तो जिम्मेदार अधिकारी इसका मखौल उड़ाते नजर आ रहे हैं।
Post a Comment