कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ताराडाँड़ के भरिया परिवार पर आधा दर्जन लोगों ने 2 नवम्बर की रात घर पर हमला एक महिला समेत परिवार के 3 सदस्यों को घायल कर दिया जिसमें से एक गंभीर घायल को शहडोल रेफर कर दिया गया है वही दो का जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज जारी है। कोतवाली के ग्राम जमुड़ी के आदतन आपराधिक महाजन के बेटों और उनके साथियों पर हमला करने के आरोप में कोतवाली थाना ने सामान्य धाराओं में मामला दर्ज किया है भारतीय न्याय संहिता की धारा 296, 115(2), 351(2), 3 (5) के तहत वाहिद खान, मोइद्दीन उर्फ महाजन और कादिर पर आपराधिक मामला दर्ज किया गया है।
पीड़ित परिवार के अनुसार रात 2 बजे के करीब एक पिकआप में भर कर विशेष समुदाय के लोगो ने हमारे घर मे हमला कर दिया महिलाओं और बच्चों को मारा गम्भीर चोट पर एक महिला को शहडोल अस्पताल में भर्ती कराया गया और लोग जिला अस्पताल अनूपपुर में इलाज चल रहा है एक विशेष समुदाय के लोगो ने हमारे घर मे तोड़ फोड़ व लूट पाट किया है।

Post a Comment