पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के अंग्रेजी विभाग द्वारा विभिन्न गतिविधियों का किया गया आयोजन


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। पंडित शंभूनाथ शुक्ल विश्वविद्यालय के अंग्रेज़ी विभाग दिसंबर में विभागीय गतिविधियों का समापन एवं अंग्रेजी परिषद का गठन का भव्य आयोजन किया गया, जिसमें कुलगुरू प्रोफेसर राम शंकर , कुलसचिव प्रोफेसर आशीष तिवारी, परिसर प्रभारी प्रोफ़ेसर गीता सराफ जी और अन्य संकाय सदस्यों की अपनी गरिमामयी उपस्थिति रही। कार्यक्रम शैक्षणिक और सांस्कृतिक उत्साह से परिपूर्ण रहा, जो विभाग की समग्र शिक्षा की प्रतिबद्धता को दर्शाता है।

कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनीषा तिवारी द्वारा दिए गए स्वागत भाषण से हुई, जिसने दिन के आयोजन का औपचारिक शुभारंभ किया। छात्रों दिव्यांश और संस्कृति ने अपनी उत्कृष्ट मंच संचालन क्षमता से कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाया।


कार्यक्रम के मुख्य आकर्षणों में रोलप्ले एक्टिविटी शामिल थी, जिसका निर्देशन सहायक प्रोफेसर शुभम यादव ने किया। इस प्रस्तुति ने दर्शकों को सोचने पर मजबूर किया और गहरी छाप छोड़ी। इसके अलावा, डॉ. ज्योति सिंह के निर्देशन में प्रस्तुत रस सिद्धांत पर आधारित नृत्य ने भारतीय सौंदर्यशास्त्र को कलात्मक रूप से प्रस्तुत किया।


कार्यक्रम के दौरान अंग्रेजी परिषद के सदस्यों को कुलपति के द्वारा शपथ दिलाई गई। कुलसचिव जी और कुलपति महोदय ने अपने प्रेरणादायक उद्बोधनों से छात्रों को उत्साहित और प्रेरित किया।

कार्यक्रम का समापन डॉ. ज्योति सिंह द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात सभी ने टीचिंग असिस्टेंट पवन सोनी के द्वारा निर्देशित साहित्य पर आधारित मॉडलों और पोस्टरों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जो छात्रों की रचनात्मकता और शैक्षणिक जुड़ाव का प्रमाण था।

यह विभागीय आयोजन हर दृष्टि से सफल रहा और सभी प्रतिभागियों को साहित्य और कला के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर गया। कार्यक्रम में डा कात्यायनी शुक्ला, डा मनीष नेगी जी, डॉ सौरभ शिवा, प्रोफेसर सुनीता बाथरे, डॉ पूर्णिमा शर्मा, डॉ चेतना सिंह, डॉ गंगाधर ढोके, डॉ बृजेंद्र पांडे एवं एवं अन्य शैक्षणिक सदस्यों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

Previous Post Next Post