कार्यक्रम की शुरुआत दीप प्रज्वलन एवं विभागाध्यक्ष प्रोफेसर मनीषा तिवारी द्वारा दिए गए स्वागत भाषण से हुई, जिसने दिन के आयोजन का औपचारिक शुभारंभ किया। छात्रों दिव्यांश और संस्कृति ने अपनी उत्कृष्ट मंच संचालन क्षमता से कार्यक्रम को कुशलतापूर्वक आगे बढ़ाया।
कार्यक्रम का समापन डॉ. ज्योति सिंह द्वारा दिए गए धन्यवाद ज्ञापन के साथ हुआ, जिसमें उन्होंने सभी प्रतिभागियों और आयोजकों का आभार व्यक्त किया। इसके पश्चात सभी ने टीचिंग असिस्टेंट पवन सोनी के द्वारा निर्देशित साहित्य पर आधारित मॉडलों और पोस्टरों की प्रदर्शनी का अवलोकन किया, जो छात्रों की रचनात्मकता और शैक्षणिक जुड़ाव का प्रमाण था।
यह विभागीय आयोजन हर दृष्टि से सफल रहा और सभी प्रतिभागियों को साहित्य और कला के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए प्रेरित कर गया। कार्यक्रम में डा कात्यायनी शुक्ला, डा मनीष नेगी जी, डॉ सौरभ शिवा, प्रोफेसर सुनीता बाथरे, डॉ पूर्णिमा शर्मा, डॉ चेतना सिंह, डॉ गंगाधर ढोके, डॉ बृजेंद्र पांडे एवं एवं अन्य शैक्षणिक सदस्यों की उपस्थिति रही।



Post a Comment