अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद ने छात्रों की समस्याओ को लेकर महाविद्यालय प्राचार्य को सौंपा ज्ञापन


शहडोल/जयसिंहनगर। पंडित अटल बिहारी वाजपेई महाविद्यालय जयसिंहनगर में छात्रों को हो रही समस्याओं को लेकर छात्र हित में हमेशा तत्पर रहने वाले संगठन अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के द्वारा आज महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर धर्मेंद्र द्विवेदी को एक ज्ञापन सौंपा और छात्र हित कुछ मांगे प्रचार महोदय के समक्ष रखी जिसको संज्ञान में लेते हुए इस महाविद्यालय के प्राचार्य के द्वारा छात्रों को आश्वासन दिया गया कि जल्द ही आपकी इन सभी समस्याओं का निराकरण किया जाएगा। 

                              क्या है मामला


सौंपे गए के ज्ञापन के माध्यम से प्राचार्य महोदय को अवगत कराया गया है कि प्रथम वर्ष द्वितीय वर्ष एवं तृतीय वर्ष के अधिकतम छात्राओं के छात्रवृत्ति व आवास का पैसा अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है वहीं बताया गया की प्रथम वर्ष एवं द्वितीय वर्ष के अधिकतम छात्रों को जिनका फेल कर दिया गया है जिनकी परीक्षा परिणाम में हुई त्रुटि को दूर करने के लिए मांग रखी गई इसके साथ ही अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के छात्र नेताओ के द्वारा छात्र हित को ध्यान में रखते हुए आज कहा गया है अगर कॉलेज प्रशासन हमारी इन सभी मांगों को पूरा नहीं करता है तो महाविद्यालय के समस्त छात्राओं के द्वारा धरना प्रदर्शन किया जाएगा जिसकी समस्त जवाब देही महाविद्यालय प्रशासन की होगी। 

Post a Comment

Previous Post Next Post