शहडोल/जयसिंहनगर। जहां जयसिंहनगर पंचायत के मुखिया विकास का ढीकरा पीटने का दावा करने का प्रयास करते हैं पर ये हो पाना संभव नही है क्योकि यहां तो कछुआ चले अढाई कोस वाली कहावत चरितार्थ हो रही है इसलिए तो वर्तमान नगर अध्यक्ष एवं मुख्य नगर पंचायत अधिकारी के कार्यकाल दौरान बस स्टैंड में महज एक छोटा सा यात्री प्रतीक्षालय बनने में इतना समय लग गया कि अभी तक उस पर कार्य जारी है।
इसी के साथ दुर्गा मंदिर के पास तालाब का सौंदर्यीकरण के लिए भूमि पूजन करवाकर कार्य प्रारंभ कर दिया गया पर वह कार्य भी अब अधूरे में लटका पड़ा है अगर यही हाल रहा तो पांच वर्षों में सिर्फ कार्य का शुभारंभ होगा पूर्ण नहीं क्योंकि हाल ही में संचालित कराए गए कार्य की स्थिति सब कुछ बयां कर रही है यह किसी से छुपा नहीं है जब पुराने कार्य जिसे नगर पंचायत जयसिंहनगर के जिम्मेदारों द्वारा ठेकेदारों के माध्यम से कराया जा रहा है किंतु इनमें इतनी हिम्मत नहीं कि वह ठेकेदार को कार्य पूर्ण करने के लिए विवश करें जन चर्चा की माने तो नगर परिषद वर्तमान कार्यकाल इस कदर है कि लोगों को संतुष्ट कर पाना इनके बस में नहीं है और ना ही इनके द्वारा अपनी जिम्मेदारी निभाने का प्रयास किया जा रहा है करें भी क्यो इन्हे लोगो से लेना देना ही क्या है ये तो अपने आप में ही मस्त है यही नही बल्कि लोगों का कार्य करवा पाना इनके द्वारा संभव नही है।
नाली की सफाई करवाने में असमर्थ
और तो और यहां तक उनके वार्डो में नाली की सफाई कितने अच्छे तरीके से करवाई जाती है यह वार्डों में घूम कर आसानी से देखा जा सकता है जहां नालियां जाम की स्थिति में पड़ी हुई है क्या वार्डो की स्थितियों में सुधार लाना इनका काम नहीं है और अगर है तो जिम्मेदार कर क्या रहे हैं।
प्रशासनिय प्रतिक्रिया
मुख्य नगर परिषद अधिकारी से इस विषय की जानकारी लेने के लिए संपर्क सूत्र साधा गया तो उनके द्वारा फोन उठाना मुनासिब नहीं समझ गया।
निशांत सिंह ठाकुर
मुख्य नगर परिषद अधिकारी जयसिंहनगर



Post a Comment