जल गंगा संवर्धन अभियान के तहत सिध्द बाबा नदी में किया गया सफाई एवं बोरी बंधान कार्य

 जल ही जीवन का आधार


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)।प्रकृति का अमूल्य उपहार है इसे बचाओ यही है जीवन का आधार जनपद पंचायत जयसिंहनगर के सिध्द बाबा में जल गंगा संवर्धन अभियान चलाया गया । 

इस अभियान के तहत प्रत्येक ग्राम पंचायतो में जल संरक्षण के कार्य कराए जा रहे हैं। अशोक मरावी(प्रभारी) मुख्य कार्यपालन अधिकारी द्वारा बताया गया कि जल गंगा संवर्धन अभियान जल के एक एक बूंद को सहेजने के लिए 30 जून 2025 तक अभियान चलाया जा रहा है। जल गंगा संवर्धन अभियान के शनिवार के दिन सिध्द बाबा नदी की साफ-सफाई एवं बोरी बंधान का कार्य किया गया। नदी की सफाई कार्य में रावेन्द्र शर्मा सांसद प्रतिनिधि जयसिंहनगर, अशोक मरावी(प्रभारी) मुख्य कार्यपालन अधिकारी जयसिंहनगर, संदीप मेहरा उपयंत्री, संतोष नामदेव सचिव, सुमन द्विवेदी रोजगार सहायक रोहणी कोल पूर्व सरपंच ग्राम पंचायत कतिरा, संजय पाठक जी आर एस कनाडी कला,लालजी गुप्ता कम्प्यूटर आपरेटर, उपेन्द्र पटेल कम्प्यूटर आपरेटर,शिवानंद तिवारी के साथ सहित काफी संख्या में आमजनों भी ने श्रमदान किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post