शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। आज दिनांक 4 जुलाई 2025 को मुहर्रम के त्यौहार को लेकर थाना परिसर में अजय कुमार थाना प्रभारी जयसिंहनगर की अगुवाई में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन कर त्यौहार को शान्तिपूर्ण मनाने का आव्हान किया गया। मुसलमानो का यह त्यौहार मुहर्रम का एक पवित्र अवसर है जो अली के बेटे और पैगंबर मुहम्मद के पोते हुसैन की शहादत का सम्मान करता है। इस्लामी कैलेंडर के पहले महीने में मनाया जाने वाला यह त्यौहार इस्लामी नव वर्ष के साथ भी मेल खाता है।
बैठक के समय निम्न बिंदओ पर परिचर्चा की गई जिसमें यातायात व्यवस्था, बस स्टैंड में वाहन नियमित रूप से खड़े रहनें, बंधाबाजार से लेकर सिध्द बाबा तक रोड में जगह-जगह गढ्ढो एवं बस स्टैंड में नियम अनुसार बस खड़े करने को लेकर अन्यत्र विषयो पर विस्तार से परिचर्चा की गई।
बैठक में उपस्थित सुषमा धुर्वे तहसीलदार जयसिंहनगर,सचिन कचेर मुख्य नगर परिषद जयसिंहनगर, रावेंद्र शर्मा सांसद प्रतिनिधि जयसिंहनगर, चन्द्रमा तिवारी, ओमप्रकाश तिवारी, सूरज पयासी,पंकज पाण्डेय, राकेश गुप्ता, वेदप्रकाश द्विवेदी,सीतेंद्र पयासी, मेराज अली, आदेश शुक्ला, थाना जयसिंहनगर से विनोद सिंह,जीवन सिंह टेकाम, नीरज शुक्ला,रोहित यादव, ऐहसान खान, ऋषि मिश्रा एवं समस्त स्टाप।


Post a Comment