“स्वच्छता अभियान” का आयोजन


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। शासन के निर्देशानुसार 79वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर 1 अगस्त से 15 अगस्त तक चल रहे स्वच्छ सुजल गाँव अभियान के द्वितीय चरण (8 से 15 अगस्त) के तहत जनपद पंचायत जयसिंहनगर के ग्राम पंचायत बडका डोल में हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत स्वच्छता का उत्सव स्वच्छता के संग कार्यक्रम का आयोजन कार्यालय ग्राम पंचायत भवन बड़का डोल में किया गया, तथा हर घर तिरंगा हर घर स्वच्छता के संदेश को तिरंगे के साथ बाइक रैली के माध्यम से लोगों तक पहुंचाया गया।

अभियान का उद्देश्य केवल सफाई तक सीमित नहीं है, बल्कि जल संरक्षण, अपशिष्ट प्रबंधन एवं सामुदायिक जागरूकता को बढ़ावा देना भी है, ताकि गाँवों में स्थायी स्वच्छता और सुरक्षित जल उपलब्धता सुनिश्चित की है। जिसमें ग्राम पंचायत बड़का डोल के सरपंच श्री श्याम किशोर सिंह सचिव श्री सत्येंद्र त्रिपाठी रोजगार सहायक श्री कैलाश सिंह, मोबाइलाइजर कुमारी अभिलाषा पाण्डेय के साथ भारी संख्या मे ग्रामीण उपस्थिति रहे। ।

Post a Comment

Previous Post Next Post