शान्ति समिति की बैठक का आयोजन अनुविभागीय अधिकारी राजस्व की अगुवाई में सम्पन्न


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)आज दिनांक 21 सितम्बर 2025 को आगामी त्यौहार को लेकर थाना परिसर में काजोल सिंह अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर की अगुवाई में शान्ति समिति की बैठक का आयोजन कर त्यौहार को शान्तिपूर्ण मनाने का आव्हान किया गया। दुर्गा प्रतिमा स्थापित करने से लेकर विसर्जन एवं दशहरा के साथ विभिन्न कार्यक्रम की जानकारी ली गई एवं उनके सुझाव या सुरक्षा को दृष्टिगत रखते हुए कार्यक्रम का आयोजन किया जाना सुनिश्चित किया गया। इसी के साथ पंडालो में अभद्र गानों का उपयोग न करें एवं हर कमेटी द्वारा अपनी कमेटी की जानकारी थाने के साथ-साथ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व जयसिंहनगर के कार्यालय में भी जमा करावे जिससे सुरक्षा व्यवस्था सुंयोजित की जा सके यही नहीं बल्कि पंडालो में विद्युत कनेक्शन अनुमति लेकर ही लगाए।


बैठक के समय निम्न बिंदुओ पर परिचर्चा की गई जिसमें यातायात व्यवस्था, बस स्टैंड में वाहन नियमित रूप से खड़े रहनें, बंधाबाजार से लेकर सिध्द बाबा तक रोड में जगह-जगह गढ्ढो एवं बस स्टैंड में नियम अनुसार बस खड़े करने को लेकर अन्यत्र विषयो पर विस्तार से परिचर्चा की गई। इसी के साथ नगर परिषद जयसिंहनगर की व्यवस्था को लेकर बार-बार लोगों द्वारा अपने अपने वक्तव्य रखे गए किंतु नगर परिषद से कोई अधिकारी उपस्थित नही रहे।

बैठक में उपस्थित अजय कुमार थाना प्रभारी जयसिंहनगर, रावेंद्र शर्मा सांसद प्रतिनिधि जयसिंहनगर, जयश्री कचेर भाजपा मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर, रामनारायण पाण्डेय मंडल अध्यक्ष जयसिंहनगर, नीरज शर्मा पार्षद,थाना जयसिंहनगर से अनिल गौतम, प्रमोद सिंह,जीवन सिंह टेकाम,रोहित यादव, राजकुमार मिश्रा के साथ समस्त स्टाप व पत्रकार बंधु उपस्थित रहें।

Post a Comment

Previous Post Next Post