प्रधानमंत्री सड़क योजना योजना हुई बदहाल
इस मार्ग से प्रतिदिन सैकड़ों की संख्या में वाहन गुजरते हैं। स्कूली बच्चे, मजदूर, किसान, व्यापारी, मरीज और ग्रामीण इसी सड़क के माध्यम से अपने गंतव्य तक पहुंचते हैं। सड़क की जर्जर हालत के कारण लोगों को घंटों परेशान होना पड़ता है। कई बार दोपहिया वाहन फिसल जाते हैं, वहीं चारपहिया वाहन गड्ढों में फंस जाते हैं। मरीजों को समय पर अस्पताल पहुंचाने में भी भारी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि सड़क की यह स्थिति लंबे समय से बनी हुई है, लेकिन संबंधित विभाग की लापरवाही के चलते अब तक कोई स्थायी समाधान नहीं हो सका है।
स्थानीय ग्रामीणों का कहना है कि यह सड़क पूरे क्षेत्र की जीवनरेखा है। कई बार विभागीय अधिकारियों को लिखित एवं मौखिक शिकायतें दी गईं, लेकिन मरम्मत के नाम पर केवल आश्वासन ही मिले। ग्रामीणों का आरोप है कि ओवरलोड भारी वाहनों की लगातार आवाजाही ने सड़क को पूरी तरह क्षतिग्रस्त कर दिया है।
विभागीय अधिकारियों का कहना है कि अत्यधिक वर्षा और भारी वाहनों के आवागमन के कारण सड़क को नुकसान पहुंचा है। मरम्मत के लिए प्रस्ताव तैयार कर उच्च स्तर पर भेजा गया है और स्वीकृति मिलते ही सुधार कार्य कराया जाएगा।

Post a Comment