उपयंत्री कें क्षेत्र में गुणवत्ताविहीन कार्यो का बोलबाला आखिर कौन है जिम्मेदार
भोपाल/शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। जनपद पंचायत जयसिंहनगर इन दिनों गुणवत्ताविहीन कार्यो के लिए सुर्खिया बटोरता नजर आ रहा है कहनें कें लिए उपयंत्री कें रूप हिमेंद्र पटले है किंतु या तों इन्हें नियम पता नही या जानबूझकर घटिया कार्यो को अंजाम देनें में अपना सहयोग निभा रहें है इनकें कार्य क्षेत्र में जाकर देखा गया तों यह एहसास हुआ कि इन्हें किसी का डर नही है।
शासन प्रशासन द्वारा जहाँ योजनाओ का क्रियान्वयन करवाकर लोगों को ज्यादा से ज्यादा शासन की योजनाओं का लाभ दिलाने का भर्षक प्रयास करती है किंतु वहीं इन जैसे उपन्यत्री द्वारा घटिया निर्माण कराकर आखिर क्या साबित करना चाहते हैं यही नही बल्कि जब निर्माण स्थल पर जाकर देखा गया तों ना तों बोर्ड मिला जिससे यह पता लग सकें कि कार्य किस मद का है उसकी लागत राशि क्या है एवं जब कार्य स्थल पर उपलब्ध व्यक्ति से निर्माण कार्य से जुड़े दस्तावेज मांगे गए तो उनके द्वारा यह कहकर बात को टाल दिया गया कि यहां पर किसी तरह का कोई कागज उपलब्ध नहीं है।
कहनें के लिए तो जनपद में बैठे दो मुखिया जो लगातार यह बताने का प्रयास करते हैं कि उनके द्वारा लगातार क्षेत्र में भ्रमण किया जाता है आखिर यह कैसा भ्रमण है कि उनके नाक नीचे ही घटिया निर्माण कार्य को अंजाम दिया जा रहा है। हद तों तब हों गई नियमों की छोड़े जहाँ कार्य संचालित हों रहा था बेस तों छोड़िए सफाई तक नही कराई गई जिसकें कारण उपयुक्त स्थल पर उपयोग होनें वाला सीमेंट मिट्टी कें साथ मिलकर अपना रंग बदलता दिखा। आखिर वह रोड कब तक टिकेगा। इस घटिया निर्माण कार्य का जिम्मेदार किसें माना जाए मुख्य कार्यपालन अधिकारी,एसडीओ या फिर उपयंत्री।



Post a Comment