भ्रष्टाचार का गढ़ बना ग्राम पंचायत लखनौटी शासन के मंशा के विपरीत चल रहा उपयंत्री पटले का दफ्तर सरपंच सचिव के साथ मिलीभगत कर करवा रहे अनुपयोगी निर्माण कार्य


शहडोल(सीतेंद्र पयासी)। जयसिंहनगर जनपद पंचायत में पदस्थ उपयंत्री हिमेंद्र पटले अपने तानाशाही एवम भ्रष्ट गतिविधियों के कारण लगातार सुर्खियां बटोर रहे हैं,ज्ञात हो कि ग्राम पंचायत लखनौटी में वर्षो पूर्व स्वीकृत सामुदायिक स्वच्छता सौचालय में लाखों रुपए शासकीय राशि व्यय करने के बाद भी अधर में लटक कर रहा गया लेकिन संबंधित उपयंत्री ने सरपंच सचिव के साथ राशि आहरण कर गवन कर गए,वही शासन द्वारा विभिन्न मदो से प्राप्त धन राशि को जनकल्याणकारी योजनाओ में व्यय करना था लेकिन,उपयंत्री एवम सरपंच सचिव ने खुद का कायदा स्थापित कर  ऐसा  निर्माण कार्य करा दिया, जहा पर उक्त निर्माण कार्य की कोई  आवस्यकत्ता ही नहीं थी बताया गया की ग्राम पंचायत लखनौटी के ग्राम ठूठाटोला में खेरमाता पहुंच मार्ग पर पूर्व कार्यकाल में लगभग 5 लाख की लागत राशि से पुलिया निर्माण कार्य कराया गया था,जहा पर अब कोई पुलिया निर्माण कार्य की आवश्यकता ही नहीं रही लेकिन  शासकीय राशि को खुर्दबुर्द करने के उद्देश्य मात्र  से उपयंत्री पटले ने उक्त निर्माण कार्य से महज 50 मीटर की दूरी पर लगभग 5 लाख रुपए की लागत राशि से पुनः पुलिया निर्माण कार्य की स्वीकृत प्रदान कर शासकीय धन राशि को व्यर्थ में अपव्यय करा दिया,ऐसा महज केवल एक मात्र ग्राम पंचायत नहीं अपितु उपयंत्री पटले के अंतर्गत आने वाले समूचे ग्राम पंचायतों में विकाश के नाम पर शासकीय धन राशि का ऐसे ही अपव्यय किया जा रहा है,पटले के कारनामों से जब उनसे प्रतिक्रिया लेने की कोशिश की गई तो अनवरत फोन कॉल किए जाने के बाद भी उनके द्वारा फोन  नही उठाया गया ,

शिवानी जैन मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद जयसिंहनगर को उक्त निर्माण कार्यों की जानकारी दी गई तो उन्होंने जांच कर आवस्यक कार्यवाही का आश्वासन दिया।

Post a Comment

Previous Post Next Post