पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर थाना जयसिंहनगर के पुलिस की बड़ी कार्यवाही

*अलग अलग प्रकरण में 3 स्थायी वारंटी एवं 16 गिरफ्तारी वारंट पर तामील कर 19 आरोपियों को किया न्यायलय में पेश*

शहडोल/जयसिंहनगर । शहडोल जिले के पुलिस अधीक्षक प्रतीक कुमार के निर्देश के बाद जयसिंहनगर थाना ने बड़ी कार्यवाही करते हुए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहडोल एवं एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में बड़ी कार्यवाही की है कार्यवाही के तहत अलग अलग प्रकरणों में पिछले पांच वर्षो से फरार 3 स्थायी वारंटी के साथ पिछले 3 वर्षो से फरार 16 गिरफ्तारी वारंट कुल 19 वारंट पर तामील करते हुए सभी 19 आरोपियों की धरपकड़ कर सभी को न्यायालय जयसिंहनगर में पेश किया गया है ।

पुलिस अधीक्षक शहडोल के निर्देश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक एवं एसडीओपी धनपुरी के नेतृत्व में हुई कार्यवाही में थाना जयसिंहनगर से निरीक्षक एस. पी. चतुर्वेदी, सहायक उपनिरीक्षक संतोष मिश्रा, सहायक उपनिरीक्षक एहसान खान, सहायक उपनिरीक्षक अनिल गौतम, सहायक उपनिरीक्षक इंद्रभान सिंह, प्रधान आरक्षक देवेंद्र पाण्डेय, प्रधान आरक्षक बृजभान, प्रधान आरक्षक बाके सिंह, प्रधान आरक्षक नारेन्द्र सिंह, आरक्षक उदयभान सिंह, आरक्षक अर्जुन सिंह, आरक्षक नीरज, आरक्षक कमल मौर्य, आरक्षक सुरेश सिंह, आरक्षक सुजीत सिंह, खुश्बू लोधी के द्वारा सराहनीय कार्य किया गया।

Post a Comment

Previous Post Next Post