मुख्य कार्यपालन अधिकारी से ग्रामीणों ने लगाई न्याय की गुहार

आवास निर्माण में लगे मजदूरों का आज दिनांक तक नहीं हुआ भुगतान


जयसिंहनगर। ग्राम पतेरा टोला हुडरहा ग्राम पंचायत हिडवाह के ग्रामीणों ने सामूहिक रूप से मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर को ज्ञापन देकर सम्बन्धित जबाबदारो पर कार्यवाही कर उनके मजदूरी का भुगतान कराने हेतु निवेदन किया गया।

ग्रामीणों द्वारा आवेदन करते हुए बताया गया कि हम प्रार्थी गणों के नाम से प्रधानमंत्री आवास स्वीकृत किया गया था जो कि हमारे द्वारा स्वयं के व्यय पर मजदूर लगाकर आवास निर्माण का कार्य पूर्ण कर लिया गया है परंतु आज दिनांक तक हम लोगों के आवास निर्माण में लगे मजदूरों का मजदूरी भुगतान नहीं किया गया हमारे द्वारा ग्राम पंचायत के रोजगार सहायक शेषराज सिंह से फोन एवं मौखिक रूप से संपर्क कर मजदूरी भुगतान करने की बात की गई किंतु उनके द्वारा आजकल कहकर बात को टाल दिया जाता है जिससे हमें ऐसा प्रतीत होता है कि ग्राम के फर्जी लोगों के साथ साठगांठ कर मजदूरी की राशि उनके खाते में स्थानांतरित कर गवन कर लिया गया है।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी ने दिया दिलासा

मुख्य कार्यपालनअधिकारी जनपद पंचायत जयसिंहनगर द्वारा उक्त ग्रामीणों की समस्याओं को सुनते हुए जांच टीम गठित कर जांच करवाने की बात की गई एवं उनके द्वारा यह भी कहा गया कि अगर इसमें कोई भी दोषी पाया जाता है तो उसके खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही होगी।

पहले भी कर चुके हैं आवेदन

ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि यह कोई नई बात नहीं बल्कि इसके पहले भी पूर्व मुख्य कार्यपालन अधिकारी को आवेदन देकर जांच की मांग की गई किंतु आज दिनांक तक कोई कार्यवाही नहीं की गई और ना ही हमारा भुगतान कराया गया।


Post a Comment

Previous Post Next Post